प्रदेश में तीन टर्फ का इंदौर में नहीं है असर: अगले दो दिनों में बनेगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम; इसके बाद चलेगा तेज बारिश का दौर – Indore News

प्रदेश में तीन टर्फ का इंदौर में नहीं है असर:  अगले दो दिनों में बनेगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम; इसके बाद चलेगा तेज बारिश का दौर – Indore News


इंदौर में अभी तेज बारिश के लिए दो-तीन दिन का समय और लगेगा। दरअसल अगले 2 दिन में सिस्टम और भी स्ट्रॉन्ग होगा। इससे इंदौर और अन्य संभागों में तेज बारिश का दौर चलेगा। इस बार जुलाई के 10 दिन बारिश का रुख बहुत कमजोर रहा।

.

मौसम वैज्ञानिकों ने आज कहीं-कहीं रिमझिम के आसार जताए हैं। हालांकि अभी 20 दिन बाकी हैं। ऐसे में अगर तेज बारिश का दौर रहा तो फिर काफी राहत मिल सकती है।

पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में कुछ खास अंतर नहीं आया और 29.5 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात का तापमान भी लगभग उतना ही 23.6 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अभी दिन का तापमान सामान्य से डिग्री कम और रात का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। पिछले एक हफ्ते से उमस भी काफी कम हो गई है।

इन सिस्टम की वजह से तेज बारिश

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक प्रदेश में तीन टर्फ का असर है। वहीं, लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी भी सामने आई है। इसके चलते बारिश का दौर बना हुआ है।

इंदौर में जुलाई में बारिश के फैक्ट्स

– इंदौर 24 घंटे में 11.5 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड है, जो 27 जुलाई 1913 को हुई थी।

– वर्ष 1973 में पूरे महीने 30.5 इंच पानी गिरा था। बारिश के चलते यहां भी तापमान में गिरावट देखने को मिलती है।

– इंदौर में जुलाई माह की औसतन बारिश 12 इंच है। माह में 13 दिन बारिश होती है। पिछले साल इंदौर में पूरे महीने 8.77 इंच बारिश हुई थी। इस बार अभी एक इंच से कम बारिश ही हुई है जबकि अभी 20 दिन बाकी हैं।



Source link