Last Updated:
बरसात का मौसम आते है मौसम सुहाना हो जाता है. मौसम में ठंडक घुल जाती है लेकिन इसी के साथ गीले कपड़ों को सुखाना भी एक चुनौती बन जाता है. कपड़ों में नमी रहने से अक्सर बदबू आने लगती है. यह कई बार इन्फेक्शन का कारण भी बन जाता है. ऐसे में ये 7 आसान टिप्स आपके बड़े काम आ सकती हैं.
बारिश में कपड़े धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह से निचोड़ें. अगर वॉशिंग मशीन है, तो स्पिन मोड में दो बार ड्राई करें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए और कपड़े जल्दी सूख जाएं.

कपड़े धोते समय पानी में दो चम्मच सिरका डालें. इससे बदबू नहीं आएगी. सिरका न हो तो अगरबत्ती जलाकर कपड़ों के पास रखें, उसका धुआं बदबू हटाने में असरदार होता है.

एक कपड़े के थैले में मोटा नमक भरकर कपड़े सुखाने वाले कमरे में टांग दें. नमक नमी सोख लेता है और कपड़े जल्दी सूखते हैं.

गीले कपड़ों को फोल्ड करने की बजाय हैंगर में लटकाकर सूखने दें. हवा कपड़े के आर-पार होकर उन्हें जल्दी सुखा देती है.

कपड़े आधे सूखे हों, तो उन पर हल्के हाथ से प्रेस करें. इससे बची हुई नमी भी निकल जाएगी और बदबू की संभावना नहीं रहेगी.

जब कपड़े सूखने को टांगें, तो उनके बीच थोड़ी दूरी रखें. पास-पास टांगे गए कपड़े ज्यादा देर तक गीले रहते हैं और बदबू भी पकड़ सकते हैं.

अगर बाहर धूप नहीं है, तो कमरे में पंखा या एग्जॉस्ट फैन चलाकर वेंटिलेशन बनाएं. स्टैंड पर कपड़े फैला दें. इससे कपड़ों की नमी तेजी से कम होती है.