सागर | 7 जुलाई को एक व्यक्ति पर बीच सड़क जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 7 जुलाई को राजेश बंसल 40 साल निवासी सुल्तानगंज जिला रायसेन हाल निवासी तुलसीनगर वार्ड पर अप्सरा टॉकीज के पास दो व्यक्तियों ने चाक
.
कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि वारदात कर फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर एक टीम गठित कर तलाश शुरू की। गुरुवार को मुखबिर व तकनीकी मदद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व अपचारी बालक को संबंधित न्यायालय में पेश किया, जहां से एक को केंद्रीय जेल और नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह में दाखिल कराया है।