बुरहानपुर में पेट्रोल पंपों की जांच शुरू, नहीं मिली मिलावट: महिला-पुरुष के अलग शौचालय नहीं; फायर सिस्टम में भी कमियां, जल्द दूर करने के निर्देश – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में पेट्रोल पंपों की जांच शुरू, नहीं मिली मिलावट:  महिला-पुरुष के अलग शौचालय नहीं; फायर सिस्टम में भी कमियां, जल्द दूर करने के निर्देश – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर में गुरुवार से शुरू की गई पेट्रोल पंपों की जांच। रतलाम में मुख्यमंत्री के काफिले के वाहनों में पानी मिश्रित डीजल मिलने की घटना के बाद प्रदेशभर में जांच चल रही है।

.

कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर एडीएम वीर सिंह चौहान ने टीम के साथ आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। टीम में एसडीएम अजमेर सिंह गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पाटीदार के साथ नापतौल और खाद्य विभाग के अधिकारी शामिल थे।

महिला-पुरुष के लिए अलग शौचालय नहीं मिले सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पाटीदार ने बताया कि जांच में ईंधन में मिलावट नहीं पाई गई। द्रव्य से जांच करने पर पेट्रोल-डीजल में गुलाबी रंग नहीं आया। स्टॉक और डेनसिटी भी मानकों के अनुरूप मिली। हालांकि, कई पंपों पर महिला-पुरुष के लिए अलग शौचालय नहीं थे। कुछ जगहों पर अग्निशमन उपकरणों पर वैधता तिथि नहीं अंकित थी।

छोटी-मोटी कमियों को दूर करने के निर्देश जांच टीम ने अग्रवाल पेट्रोल पंप, हरिओम पेट्रोलियम फोपनार, राज किसान सेवा केंद्र जसोंदी और एचएच फ्यूल सहित कई पंपों का निरीक्षण किया। भूमिगत टैंकों में पानी या अन्य मिलावट, शौचालय, हवा भरने की मशीन, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, स्टॉक वेरिफिकेशन और ईंधन की गुणवत्ता की जांच की गई। पांच लीटर के माप से डिलीवरी का सत्यापन भी किया गया। छोटी-मोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा।



Source link