Last Updated:
केएल राहुल और करुण नायर के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी जिसे बेन स्टोक्स ने तोड़ा. करुण नायर आउट होने के बाद गुस्से में ग्राउंड से बाहर की तरफ गए.
गुस्साकर मैदान से बाहर गए करुण नायर
21वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स की गेंद पर करुण नायर आउट हो गए. उनका कैच जो रूट ने स्लिप में कमाल का पकड़ा. रूट ने छलांग लगाई और बाएं हाथ से ही गेंद को लपक लिया. शुरू में ऐसा लगा कि गेंद उनके हाथ के साथ जमीन पर भी लग गई लेकिन कैमरा क्लोज करने पर पता चला कि रूट ने एकदम फेयर कैच पकड़ा है, गेंद जमीन को बिल्कुल भी नहीं छुई है. नायर आउट होने के बाद बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए थे.