बेन स्टोक्स की चाल, गुस्साकर मैदान से बाहर गए करुण नायर, जो रूट बने विलेन, VIDEO

बेन स्टोक्स की चाल, गुस्साकर मैदान से बाहर गए करुण नायर, जो रूट बने विलेन, VIDEO


Last Updated:

केएल राहुल और करुण नायर के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी जिसे बेन स्टोक्स ने तोड़ा. करुण नायर आउट होने के बाद गुस्से में ग्राउंड से बाहर की तरफ गए.

गुस्साकर मैदान से बाहर गए करुण नायर

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 387 पर ऑलआउट हुई. जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो उन्होंने यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला विकेट काफी जल्दी गंवा दी. इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी जिसे बेन स्टोक्स ने तोड़ा. करुण नायर आउट होने के बाद गुस्से में ग्राउंड से बाहर की तरफ गए.

21वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स की गेंद पर करुण नायर आउट हो गए. उनका कैच जो रूट ने स्लिप में कमाल का पकड़ा. रूट ने छलांग लगाई और बाएं हाथ से ही गेंद को लपक लिया. शुरू में ऐसा लगा कि गेंद उनके हाथ के साथ जमीन पर भी लग गई लेकिन कैमरा क्लोज करने पर पता चला कि रूट ने एकदम फेयर कैच पकड़ा है, गेंद जमीन को बिल्कुल भी नहीं छुई है. नायर आउट होने के बाद बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए थे.



Source link