बैतूल की कराटे खिलाड़ी कल्याणी कोड़पे ने साउथ एशियन सीनियर कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के कोलंबो में 5-6 जुलाई को आयोजित चैंपियनशिप में उन्होंने महिला 66 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।
.
कल्याणी ने टूर्नामेंट में श्रीलंका और पाकिस्तान की खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट में भी सिल्वर मेडल इससे पहले जून 2025 में थाईलैंड में आयोजित अंडर-21 ओपन टूर्नामेंट में कल्याणी ने नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया और हांगकांग की खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई और 61 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।
बैतूल रेलवे स्टेशन के बाहर माता-पिता के साथ कल्याणी।
बैतूल में रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत शुक्रवार को कल्याणी के बैतूल लौटने पर रेलवे स्टेशन पर नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकरराव पंवार, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और खेल विभाग के अधिकारियों ने स्वागत किया। बाद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने उन्हें सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने कल्याणी को सम्मानित किया।
तीन साल से ले रही थीं प्रशिक्षण जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील के अनुसार, कल्याणी अर्जुन नगर, खंजनपुर की निवासी हैं और पिछले तीन वर्षों से जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र पर कोच महेन्द्र सोनकर से प्रशिक्षण ले रही थीं। उनके प्रदर्शन के आधार पर पिछले साल मध्यप्रदेश राज्य कराते अकादमी, भोपाल में चयनित किया गया था। कल्याणी की इस सफलता ने न केवल जिले का नाम रोशन किया, बल्कि वे युवाओं के लिए एक मिसाल बन गई हैं।