बोरिंग क्रिकेट…, शुभमन गिल में घुसी विराट कोहली की आत्मा, इस हरकत को देख हक्के-बक्के रह गए जो रूट, Video वायरल

बोरिंग क्रिकेट…, शुभमन गिल में घुसी विराट कोहली की आत्मा, इस हरकत को देख हक्के-बक्के रह गए जो रूट, Video वायरल


India vs England Test Series: एजबेस्टन में 336 रनों की करारी हार के बाद इंग्लैंड के लॉर्ड्स टेस्ट में बल्लेबाजी के रवैये में जबरदस्त बदलाव आया है. टीम पुराने तरीके से टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर मजबूर हो गई. भारतीय खिलाड़ियों ने इसे तुरंत पकड़ लिया और मेजबानों का जमकर मजाक उड़ाया. कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मेजबान टीम पर तीखे तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

इंग्लैंड के रवैये में बदलाव

बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के मुख्य कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने अपने रवैये में भारी बदलाव किया. टेस्ट क्रिकेट में भी हाई स्कोरिंग रेट के साथ आक्रामक बल्लेबाजी शैली अपनाई है. इसे ‘बैजबॉल’ कहा जाता है. मैकुलम का निकनेम ‘बैज’ है तो यह नाम वहीं से आया. भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में करारी हार के बाद इंग्लैंड को अपने रवैये में बदलाव करना पड़ गया. भारतीय टीम इसे लेकर जमकर कटाक्ष किया.

‘बैजबॉल’ पर सवाल

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 3.02 के रन-रेट से बल्लेबाजी की. यह एक अधिक सतर्क दृष्टिकोण को दर्शाता है. दृष्टिकोण में एक और बड़ा बदलाव टॉस में भी दिखाई दिया. इंग्लैंड ने पहले दो मैचों में गेंदबाजी करने के बाद इस बार पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना.’बैजबॉल’ युग में घर पर टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ दूसरी बार पहले बल्लेबाजी चुनी है. इससे पहले 2023 में एशेज सीरीज के दौरान बर्मिंघम में उसने ऐसा किया था. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम का स्कोर स्टंप तक  251/4 रहा. ‘बैजबॉल’ काल में एक ही दिन के खेल (80+ ओवर बल्लेबाजी) में टीम का यह सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने 300 से कम रन बनाए.

ये भी पढ़ें: खतरे में सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान…चीते की रफ्तार से आगे बढ़ रहे जो रूट, लॉर्ड्स में बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज का जो रूट पर तंज

दूसरे सत्र की शुरुआत में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अंग्रेजी बल्लेबाजी के दिग्गज जो रूट पर तंज कसने का फैसला किया और मजाकिया अंदाज में मेजबानों को ‘बैजबॉल’ स्टाइल में खेलने के लिए कहा. स्टंप-माइक ने सिराज को यह कहते हुए सुना, ”कहां है बैजबॉल? बैज, बैज, बैजबॉल. बैजबॉल खेलो. मैं देखना चाहता हूं.” दूसरे सत्र के शुरुआती चरणों में इंग्लैंड ने लगातार 28 डॉट गेंदें खेलीं . जसप्रीत बुमराह के साथ सिराज ने रूट और ओली पोप पर भारी दबाव डाला.

ये भी पढ़ें: हिम्मत है तो रन लो…99 पर थे जो रूट, रवींद्र जडेजा ने दे दिया खुला चैलेंज तो सहम गया दिग्गज बल्लेबाज

शुभमन गिल ने इंग्लैंड पर किया कटाक्ष

भारतीय कप्तान गिल भी चुप नहीं रहे . भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाड़ियों को चिढ़ाने की कोशिश कर रही थी. दूसरे सत्र के दौरान जब पोप ने बुमराह की एक गेंद छोड़ी, तो गिल को ‘बैजबॉल’ पर एक मजाकिया कटाक्ष करते हुए सुना गया. गिल ने कहा, ”अब और मनोरंजक क्रिकेट नहीं, बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है.” ऐसा लग रहा था कि गिल में विराट कोहली की आत्मा आ गई थी. वह कोहली की तरह ही लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अधिक आक्रामक दिख रहे थे और स्लेजिंग से पीछे नहीं हट रहे थे.



Source link