जोहान्सबर्ग52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने बुलवायो टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन की पारी खेली थी।
पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि वियान मुल्डर को उनके टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर (400 रन) का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए थी।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 367 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने लारा के रिकॉर्ड को पार करने का प्रयास नहीं किया। यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने 3 दिन के अंदर ही जीत लिया था।

लारा ने कहा- रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही होते हैं मुल्डर ने सुपरस्पोर्ट से बातचीत में बताया कि उन्होंने हाल ही में लारा से बात की। उन्होंने कहा, अब जब सब शांत हो गया है, तो मेरी थोड़ी बहुत बात हुई है ब्रायन लारा से। उन्होंने कहा कि मुझे 400 रन के लिए जाना चाहिए था।
लारा ने मुल्डर से कहा, रिकॉर्ड तोड़े जाने के लिए ही होते हैं और अगर तुम दोबारा कभी ऐसे मौके में रहो, तो जरूर 400 रन से ज्यादा बनाना।
मैंने जो किया, उस पर मुझे गर्व है – मुल्डर हालांकि, लारा की राय जानने के बावजूद मुल्डर का मानना है कि उन्होंने जो फैसला लिया, वो उनके लिए सही था। उन्होंने कहा, यह उनकी तरफ से दिलचस्प नजरिया था, लेकिन मैं अब भी मानता हूं कि मैंने जो किया वह सही था। मेरे लिए खेल का सम्मान सबसे जरूरी है।”
उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कॉनराड ने मजाक में कहा, सुनो, बड़े-बड़े स्कोर को दिग्गजों के पास ही रहने दो।
मुल्डर की पारी-
- मुल्डर का स्कोर: 367 रन- टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर
- लारा का रिकॉर्ड: 400* रन (2004, इंग्लैंड के खिलाफ)

मार्क टेलर ने भी डॉन ब्रैडमैन के लिए किया था ऐसा मार्क टेलर 16 अक्टूबर 1998 को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए थे। वे पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 334 रन बनाकर नाबाद रहे, जो कि सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बेस्ट टेस्ट स्कोर की बराबरी थी, जिसके बाद कप्तान मार्क टेलर ने ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित कर दी थी जिससे वो ब्रैडमैन के बेस्ट टेस्ट स्कोर से आगे न निकल सकें।
मुल्डर ने 297 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुल्डर ने वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई। सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में यह कारनामा किया था। मुल्डर ने अपनी पारी में 49 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोर मुल्डर, हाशिम अमला के बाद ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। उन्होंने अमला के 311 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। मुल्डर ने ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद को कवर के जरिए बाउंड्री मारकर अमला का रिकॉर्ड पार किया।