भारत ने इंग्लैंड का बैजबॉल का भूत उतारा, एक सेशन में 100 रन भी नहीं बना सके अंग्रेज

भारत ने इंग्लैंड का बैजबॉल का भूत उतारा, एक सेशन में 100 रन भी नहीं बना सके अंग्रेज


Last Updated:

India vs England 3rd Test Highlights: इंग्लैंड का 83 ओवर में 251 रन बनाना इस बात का सबूत है कि अंग्रेजों का बैजबॉल का भूत अब उतर गया है. खुद कप्तान बेन स्टोक्स ने 102 गेंद खेलकर 39 रन बना पाए.

बेन स्टोक्स ने 102 गेंद खेलकर 39 रन बनाए.

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन 251 रन बनाए.
  • भारत मैच के पहले दिन सिर्फ 4 विकेट ले सका.
  • इंग्लैंड के जो रूट ने 99 रन की नाबाद पारी खेली.
India vs England 3rd Test Highlights: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अभी आधी भी नहीं हुई है लेकिन शुभमन ब्रिगेड ने अंग्रेजों के सिर पर सवार ‘बैजबॉल’ का भूत उतार दिया है. बेन स्टोक्स जब से कप्तान बने हैं तब से इंग्लैंड दावा करता रहा है कि वह टेस्ट मैचों में भी तेजी से रन बनाएगा, चाहे रिजल्ट जो भी हो लेकिन तीसरे टेस्ट में ऐसा नहीं हुआ. लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड पर ऐसा शिकंजा कसा कि वह दिन भर खेलकर भी सिर्फ 251 रन बना पाया. यह भी नहीं कहा जा सकता कि वह दबाव में था क्योंकि दिनभर उसके टॉपऑर्डर के बैटर ही क्रीज पर रहे.

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन के सबसे बड़े स्टार जो रूट रहे. उन्होंने 99 रन की नाबाद पारी खेली और इंग्लैंड को 4 विकेट पर 251 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. 37वें टेस्ट शतक से सिर्फ एक रन दूर रूट ने 191 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके लगाए. दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स (102 गेंद में नाबाद 39) उनका साथ निभा रहे हैं. दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 79 रन की साझेदारी कर चुके हैं. रूट और स्टोक्स साथ में 28.1 ओवर बैटिंग कर चुके हैं. यानी उनकी बैटिंग के दौरान इंग्लैंड का स्ट्राइक रेट 3 से भी कम रहा.

IND vs ENG 3rd Test: जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले बैटर बने

दूसरे सेशन में बने सिर्फ 70 रन
भारतीय गेंदबाज पहले दिन भले ही ज्यादा विकेट नहीं ले सके लेकिन मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा है. यह उनका कमाल ही है कि ‘बैजबॉल’ वाली इंग्लिश टीम 83 ओवर में 3.02 के रनरेट से आगे नहीं बढ़ सकी. इंग्लैंड ने पहले सेशन में 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 82 रन बनाए. उसने दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया, फिर भी 24 ओवर में 70 रन ही बना सका. इंग्लैंड ने दिन के तीसरे सेशन में 34 ओवर में 98 रन बनाए. दिनभर के खेल में इंग्लैंड का एक भी बैटर छक्का नहीं लगा सका.

इंग्लैंड का 83 ओवर में 251 रन बनाना इस बात का सबूत है कि अंग्रेजों का बैजबॉल का भूत अब उतर गया है. उन्हें पता चल गया है जब सामने भारत जैसा मजबूत प्रतिद्वंद्वी हो तो खेल की नजाकत के अनुसार ही आगे बढ़ा जा सकता है. पहले से प्लान बनाकर खेलना खुदकुशी करने जैसा होगा. यही वजह रही कि विकेट नहीं गंवाने के बावजूद इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाने की कोशिश नहीं की.

नीतीश रेड्डी रहे सबसे कामयाब बॉलर
भारत की ओर से ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (2/46) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने इंग्लैंड के दोनों ओपनर बेन डकेट और जैक क्राउली को चलता किया. जसप्रीत बुमराह (1/35) ने हैरी ब्रूक को बोल्ड मारा. रवींद्र जडेजा (1/26) ने ओली पोप को सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

भारत ने इंग्लैंड का बैजबॉल का भूत उतारा, अंग्रेजों से एक सेशन में 100 रन न बने



Source link