मंदसौर मे शुक्रवार को जिला चिकित्सालय की 33 केवी लाइन के मरम्मत के कारण कई क्षेत्रों में बिजली बाधित होगी। बिजली कटौती सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक रहेगी। काम की आवश्यकता के अनुसार इस समय को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
.
प्रभावित क्षेत्रों में शुक्ला कॉलोनी, जिला चिकित्सालय का परिसर, गांधी चौराहा और नगर पालिका क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा पशुपतिनाथ डायग्नोस्टिक, बालागंज बीपीएल चौराहा और गोल चौराहा भी बिजली से मेहरूम रहेगा।
इन जगहों में होगी कटौती दत्त मंदिर रोड, सब्जी मंडी, मनीष टेलीग्राम और पुलिस कंट्रोल रूम में भी बिजली नहीं रहेगी। पुलिस कॉलोनी, लक्कड़पीठा, आर के हॉस्पिटल, नयापुरा रोड, मेवाती पूरा और आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।