सीधी जिले के मझौली तहसील के मड़वास गांव में शुक्रवार शाम 62 वर्षीय पार्वती कुशवाहा की मौत हो गई। महिला अपने घर की रसोई में दाल-पूरी बना रही थी। इसी दौरान एक सांप निकल आया और उनके पैर में काट लिया।
.
परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पार्वती को पहले मझौली अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सीधी जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतका के पति महावीर कुशवाहा ने बताया कि घटना बहुत तेजी से हुई। अस्पताल पहुंचने तक उनकी पत्नी की हालत बिगड़ चुकी थी।
जिला अस्पताल के डॉक्टर बृजेश पांडे के अनुसार, जब महिला को अस्पताल लाया गया, तब तक सांप का जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। डॉक्टरों ने बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।