Last Updated:
मानसून का सीजन टाइगर के बच्चों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है इस दौरान बच्चे अपनी मां से अलग होकर नई टेरिटरी यानी कि अपना अलग क्षेत्र बनाते हैं लेकिन इनके लिए यह सब इतना आसान नहीं होता है
हाइलाइट्स
- टाइगर्स के लिए मानसून का समय चुनौती और टकराव का होता है.
- इस मौसम में बाघों के बीच काफी लड़ाई होती है.
- कभी-कभी ये लड़ाई जानलेवा भी साबित होती है.
टेरिटरी का खेल बन जाता है मौत का कारण
मेल टाइगर्स के लिए मुश्किल होती है राह
प्रबंधन के लिए सबसे चुनौती भरा समय
वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, जो सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले में फैला है, वहां इस बार 8 नए टाइगर क्ब्स हैं जो अपनी टेरिटरी तलाश रहे हैं. रिजर्व में फिलहाल 24 टाइगर हैं, जिनकी संख्या 6 साल में 12 गुना बढ़ी है.
डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ए ए अंसारी ने बताया कि इस संवेदनशील समय में मानसून श्रमिक, पैट्रोलिंग टीमें और स्थानीय गार्ड्स को 2-3 के समूह में तैनात किया गया है ताकि हर मूवमेंट पर नज़र रखी जा सके और टाइगर क्ब्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.