शाजापुर में 6 जुलाई को मोहर्रम के जुलूस के दौरान आजाद चौक पर हुए विवाद में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
.
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दायरा मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय आमिर सोहेल पिता लियाकत खां के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाईकी। 10 जुलाई को थाना कोतवाली शाजापुर में धारा 170 बीएनएस 126, 135 बीएनएसएस का मामला दर्ज किया गया। आरोपी को एसडीएम कोर्ट शाजापुर में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
यह है घटनाक्रम शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में झड़प हो गई। बहस के बाद बात खींचातानी तक पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। हल्का लाठीचार्ज कर दोनों गुटों को मौके से खदेड़ा।
मामला रविवार देर रात करीब एक बजे आजाद चौक इलाके का है। यहां दुलदुल साहब का जुलूस पहुंचा तो अखाड़ा घुमाने को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई। एक शख्स ने मंच से अपशब्द कहे तो दूसरे गुट में शामिल लोगों ने आपत्ति जताई। गाली-गलौज के बाद मारपीट होने लगी।