Last Updated:
Indore News: जब पुलिसकर्मी युवकों को बाइक पर बिठाकर थाने ला रहे थे, उसी दौरान लड़कियां भी वहां पहुंच गईं और वे पुलिस से सवाल-जवाब करने लगीं. थाने पहुंचने के बाद भी लड़कियां पुलिसवालों से जमकर बहस करने लगीं. इस …और पढ़ें
मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो इंदौर के संयोगिता थाना क्षेत्र का है. बुधवार रात पारसी मोहल्ले में दो युवक कृष्णा और कुलदीप लड़कियों से मिलने पहुंचे थे. दोनों शराब के नशे में थे. मोहल्ले वालों ने शोर-शराबा होने पर विरोध किया. इस पर युवकों ने उनसे बहस करना शुरू कर दिया और अपशब्द भी कहे. इसके बाद रहवासियों की सूचना पर पुलिस युवकों को थाने ले आई.
युवतियों में थाने में किया हंगामा
जब पुलिस हेड कांस्टेबल युवकों को बाइक पर बिठाकर थाने ला रहे थे, उसी दौरान लड़कियां वहां पहुंच गईं और पुलिस से सवाल-जवाब करने लगीं. थाने पहुंचने के बाद भी युवतियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से युवकों को छोड़ने की मांग की और जमकर बहस करने लगीं. हंगामे के दौरान थाने का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
युवकों के खिलाफ केस दर्ज
स्थिति को संभालने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. उन्होंने लड़कियों को शांत कराया और परिवार से बातचीत के बाद उन्हें जाने दिया गया. वहीं युवकों के खिलाफ रहवासियों की शिकायत पर हंगामा और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, कृष्णा छिंदवाड़ा का रहने वाला है और कुलदीप राजगढ़ का. दोनों ही छात्र हैं और हीरानगर में रहते हैं. वे रात 11 बजे पारसी मोहल्ले में युवतियों से मिलने गए थे. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.