रतलाम पुलिस का धरपकड़ अभियान: 13 बदमाशों को पकड़कर निकाला जुलूस; अब तक 61 को भेजा जेल – Ratlam News

रतलाम पुलिस का धरपकड़ अभियान:  13 बदमाशों को पकड़कर निकाला जुलूस; अब तक 61 को भेजा जेल – Ratlam News


रतलाम पुलिस ने कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शहर के चारों थाना क्षेत्रों से 13 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को स्टेशन रोड थाने प

.

अपराधियों का पैदल ले जाती पुलिस।

अब तक 61 को भेजा जेल

पुलिस ने इस अभियान में अब तक कुल 61 बदमाशों को जेल भेजा है। 2 जुलाई को 22, 3 जुलाई को 26 और 10 जुलाई को 13 अपराधियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाए रखने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों द्वारा नई वारदातों की आशंका के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को लगातार ऐसे अपराधियों की जानकारी मिल रही है जिनके खिलाफ दो या अधिक मामले दर्ज हैं।



Source link