रिकॉर्ड्स को रौंदते हुए बुमराह के बढ़ते कदम, लॉर्ड्स में लिखवा लिया अपना नाम

रिकॉर्ड्स को रौंदते हुए बुमराह के बढ़ते कदम, लॉर्ड्स में  लिखवा लिया अपना नाम


लंदन. लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर साबित हो गया कि पिच चाहे कितनी भी बल्लेबाजी के अनुकूल हो, जसप्रीत बुमराह को चुप नहीं बैठाया जा सकता. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन फॉर्म में चल रहे हैरी ब्रूक को आउट करके बुमराह ने संकेत दे दिए थे कि वो लॉर्ड्स से इस बार खाली हाथ नहीं जाएंगे और मैच के दूसरे दिन ठीक वैसा ही करते नजर आए. बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए जिसमें 4 बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए.

इतना ही नहीं बुमराह ने सभी प्रारूपों में 15वीं बार जो रूट को आउट किया, जबकि पांचवीं बार बेन स्टोक्स को आउट किया. क्रिस वोक्स गोल्डन डक पर आउट हुए. बुमराह ने दूसरे सत्र में मुंबई इंडियंस के अपने पूर्व साथी जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर अपना फाइवर पूरा किया और 5/74 के आंकड़े के साथ वापसी की.

जस्सी ने जडेजा को छोड़ा पीछे

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन चार विकेट लेकर अपना 15वां टेस्ट फाइवर हासिल किया. जैसे ही बुमराह ने पहली बार लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया, उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक फाइवर के मामले में अपने भारतीय साथी रवींद्र जडेजा की बराबरी कर ली.आर्चर को आउट करते ही  भले ही बुमराह ने जडेजा की बराबरी कर ली, लेकिन दोनों के रिकॉर्ड अलग-अलग हैं. यह बुमराह का भारत के बाहर टेस्ट में 13वां फाइव-विकेट हॉल था स्पिन-ऑलराउंडर ने भारत में 13 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं और उनमें से केवल दो बार ही उन्होंने विदेशी धरती पर टेस्ट मैचों में पारी में 5 विकेट ले पाएं है.

इंग्लैंड में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट

लॉर्ड्स में पाँच विकेट की मदद से बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वह केवल इशांत शर्मा से पीछे हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 48 विकेट लिए थे. बुमराह के नाम 47 विकेट हैं और वह भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में इशांत शर्मा को पीछे छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंग्लैंड में, बुमराह ने 25.43 की औसत से चार बार पारी में पाँच विकेट लिए हैं.

48: इशांत शर्मा
47: जसप्रीत बुमराह
43: कपिल देव
36: अनिल कुंबले
35: बिशन सिंह बेदी

 टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा बार पाँच विकेट 

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 37 बार पाँच विकेट लेकर इस सूची में सबसे आगे हैं. तेज़ गेंदबाज़ों में, कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 23 बार पाँच विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैचों में 15 बार पाँच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं. लेकिन बुमराह ने भारत के बाहर 13 बार पाँच विकेट लेकर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. कपिल देव ने 12 बार पाँच विकेट लिए थे.

लॉर्ड्स में टेस्ट मैचों में पाँच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़

लॉर्ड्स में अब तक 15 भारतीय गेंदबाज़ टेस्ट मैचों में पाँच विकेट ले चुके हैं मोहम्मद निसार 1932 में लॉर्ड्स में पाँच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने थे 2014 में 7/74 के साथ इशांत शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। अब, जसप्रीत बुमराह भी इस सूची में शामिल हो गए हैं.



Source link