Last Updated:
MP Growth Conclave 2025 : इंदौर में आयोजित ‘मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहरी विकास की कई बड़ी सौगातें दीं. उन्होंने 12,360 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोका…और पढ़ें
इंदौर में सीएम मोहन यादव ने बड़े ऐलान किए हैं.
हाइलाइट्स
- 12,360 करोड़ की शहरी परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन.
- 45,000 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, 19,000 को आवास स्वीकृति.
- नगरीय निकायों को ₹1,322 करोड़ और निवेशकों को बड़ा मंच.
एक बड़ी घोषणा में सीएम मोहन यादव ने बताया कि 45,000 से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेश करवा दिया गया है. वहीं 19,000 से अधिक नए परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को छत मिल चुकी है और आगे के लक्ष्य में 10 लाख नए मकान बनाना शामिल है. सभी नगरीय निकायों को 1,322 करोड़ रुपये का सीधा फंड आवंटन किया गया है जिससे वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा कर सकें. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अब एमपी में बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत जरूरतें पीछे की बात हैं-आज प्रदेश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर एमपी में टाउनशिप
कॉन्क्लेव में निवेश को लेकर भी बड़ी बातें सामने आईं. सीएम ने बताया कि गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर 100 एकड़ में टाउनशिप विकसित करने की योजना मध्यप्रदेश में शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा, “एमपी को 10 गिफ्ट सिटी जैसी परियोजनाओं की जरूरत है.” इसके लिए रियल एस्टेट और सोलर सेक्टर में निवेशकों को अवसर दिए जा रहे हैं. इस मौके पर कई निवेशकों को सम्मानित भी किया गया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार ने व्यापारियों की मई तक की ₹5,200 करोड़ की बकाया देनदारी खत्म कर दी है, ताकि कारोबारी विकास में रुकावट महसूस न करें. डॉ. यादव ने यह भी बताया कि 2028 में उज्जैन में आयोजित होने वाला सिंहस्थ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होगा, और यह प्रदेश की पहचान को वैश्विक बनाएगा.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें