लॉर्ड्स के स्लोप ने बुमराह -रेड्डी के लिए सफर आसान, नर्सरी एंड से गिरे 7 विकेट

लॉर्ड्स के स्लोप ने बुमराह -रेड्डी के लिए सफर आसान, नर्सरी एंड से गिरे 7 विकेट


Last Updated:

लॉर्ड्स की ढाल यानि स्लोप को समझना और फिर अपनी गेंदबाजी में उसके अनुरूप बदलाव करना बेहद जरूरी होता है जो काम बुमराह ले तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन करके दिखाया. पहले दिन नर्सरी एंड से नितिश रेड्डी को दो विकेट मिले …और पढ़ें

लॉर्ड्स के स्लोप के विपरीत गेंदबाजी करके बुमराह ने क्रिकेट जानकारों को चौंका दिया

लॉर्ड्स. रास्ते में ढाल यानि स्लोप आ जाए तो उस पर ना चढना आसान होता है और ना उतरना क्योंकि दोनों काम के लिए आपको बैलेंस बनाना पड़ता है. ठीक उसी तरह से लॉर्डस के स्लोप वाली पिच पर दोनों एंड से गेंदबाजी करने के लिए या तो आपके पास यहां खेलने का अनुभव हो या फिर वो स्किल सेट हो जो परिस्थिति को भांप कर गेंदबाजी करे.

भारतीय टीम इस मामले में लकी रही क्योंकि उनके पास एक ऐसा गेंदबाज है जिसके पास स्किल के साथ साथ पिच को पढ़ने की भी अद्भुत कला है तभी वो उस एंड से गेंदबाजी करके इंग्लैंड को परेशान कर गए जिस एंड से दुनिया भर के कई गेंदबाज बॉलिंग करने से कतराते है. बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की. जिन्होंने टेस्ट के दूसरे दिन 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया वो भी उस एंड से जहां से गेंद विपरीत दिशा में भागती है.

स्लोप से बॉल सीम हुई 

लॉर्ड्स टेस्ट मैच जब शुरु हुआ तो पहले तीन स्पोल बुमराह ने स्लोप के साथ डाले. यानि टेस्ट के पहले दिन वो ज्यादातर पवेलिएन एंड से गेंदबाजी करते रहे. उधर नर्सरी एंड से सारा खेल होता रहा. पहले नितिश रेड्डी की गेंद दाें हाथ के बल्लेबाज के लिए लेग कट होती रही और एक विशेष जगह से उछाल भी मिला. रवींद्र जडेजा को भी विकेट इसी एंड से मिला. लंच के बाद बुमराह वापस जब गेंदबाजी के लिए आए तो वो पवेलिएन एंड से गेंदबाजी री और हैरी ब्रूक का विकेट ले उड़े. इस विकेट ने मानों बुमराह की छठीं इंद्री को जगा दिया. दूसरा नई गेंद से नर्सरी एंड से गेंदबाजी करने लगे. नतीजा मैच के दूसरे दिन जब खल शुरु हुआ तो बुमराह इस एंड से अनप्लेबल हो गए. पहले उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड किया और फिर शतक बनाने वाले जो रूट का शिकार किया. बुमराह ने पहले 4 विकेट जो लिए उनमें 3 बोल्ड हुए जिसकी वजह स्लोप रही जिस पर बॉल लेग कट हुई और वो भी ऐसी लेंथ जहां से बल्लेबाज ना आगे जा पाए ना बैकफुट पर.

उल्टा स्लोप कैसे करता है काम 

लॉर्ड्स में पवेलियन के एक कार्नर से जब नर्सरी छोर की तरफ आते हैं तो आपको नीचे की तरफ आती करीब आठ फिट की ये ढलान साफ दिखाई देती है. जब आप पवेलियन एंड से गेंदबाजी करते हैं तो तेज गेंदबाज को मूवमेंट असानी से मिलता है क्योंकि बॉल स्लोप के साथ ज्यादातर अंदर आती है. वहीं जब नर्सरी एंड से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हवा में गेंद को अंदर तो ला सकता है पर पड़ कर वो बॉल या तो सीधी जाएगी या लेग कट होगी. यहीं वजह है कि जसप्रीत बुमराह जिनकी स्टाक डिलेवरी अंदर आती गेंदे है जब वो नर्सरी एंड से गेंदबाजी करने आए तो उनकी गेंद हवा में इन स्विंग हुई पर पड़ने के बाद स्लोप की वजह से लेग कट हुई जिसने इंग्लिश बल्लेबाजो को परेशानी में डाला .

homecricket

लॉर्ड्स के स्लोप ने बुमराह -रेड्डी के लिए सफर आसान, नर्सरी एंड से गिरे 7 विकेट



Source link