इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के बल्ले से एक और शतक जड़ दिया है. लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दूसरे दिन रूट ने टेस्ट करियर का अपना 37वां सैकड़ा बनाया. पहले दिन स्टंप्स तक 99 रन बनाकर नाबाद लौटे रूट ने दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया. जसप्रीत बुमराह की ऑफ स्टंप की ओर फेंकी गई गेंद को रूट ने चौके के लिए भेजा और शतक को सेलिब्रेट किया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दिग्गजों में टॉप-5 में आ गए हैं.
रूट ने ठोका 37वां टेस्ट शतक
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जो रूट ने एक और शतक ठोक दिया. यह उनकी पिछली तीन टेस्ट पारियों में लगातार तीसरी सेंचुरी है. रूट ने 192 गेंदों का सामना करते हुए यह शतक ठोका. इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में एंट्री मार ली है. द्रविड़ ने टेस्ट में 36 शतक बनाए थे, जबकि रूट 37 शतक के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं. रूट से आगे अब सिर्फ चार दिग्गज हैं. सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा (38).
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
51 – सचिन तेंदुलकर
45 – जैक्स कैलिस
41 – रिकी पोंटिंग
38 – कुमार संगकारा
37 – जो रूट