Last Updated:
लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जहां जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने सबका दिल जीता वहीं फैंस एक तस्वीर देखकर बहुत खुश हुए. ये तस्वीर थी ऋषभ पंत की जो नेट्स पर बल्लेबाजी करते नजर आए . सूत्रों के म…और पढ़ें
ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए फिट, लॉर्ड्स में उतरेंगे मैदान पर, नेट्स पर की बल्लेबाजी
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन पंत की उंगली में विकेटकीपिंग के दौरान चोट लगी थी और उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था और मैदैन के पास में वेलिंगटन हास्पिटल में उनका स्कैन कराया गया. स्कैन की रिपोर्ट में मामूली चोट का उल्लेख था पर हर किसी के जेहन में बड़ा सवाल था कि क्या वो बैट पकड़ पाएंगे जिसका जवाब उन्होंने नेट्स पर उतर कर दे दिया.
दूसरे दिन लंच के बाद जब जसप्रीत बुमराह अपने 5 विकेट का जश्न मना रहे थे तभी नीली जर्सी में ऋषभ पंत के साथ स्पोर्ट स्टाफ के कुछ लोग नेट्स की तरफ जाते नजर आए. प्रेस बॉक्स से दिखी ये तस्वीर ये बताने के लिए काफी थी कि पंत बैट पर अपने ग्रिप को चेक करने और गेंद से लगने वाले झटके को चेक करना चाहते है. हम सब भी यहीं देखना चाहते थे तो हम भी मैच छोड़कर मैदान के बाहर नेट्स पर पहुंच गए. पैड करने के बाद पंत ने थ्रो डाउन लेना शुरु किया और कहीं से भी उनको कोई तकलीफ नजर नहीं आई. थोड़ी देर शॉर्ट रेंज से थ्रो डाउन लेने के बाद उन्होने बल्लेबाजी का अभ्यास किया और 37 मिनट तक बल्लेबाजी की. पंत ने इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान कट, पुल ड्राइव सभी शॉट खेल वो भी बिना तकलीफ के जिससे ये साफ संकेत मिला कि वो बल्लेबाजी करने को पूरी तरह तैयार है.
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली के दौरान जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए 34वें ओवर में लेग साइड पर जाती गेंद को रोकने के लिए ऋषभ पंत ने छलांग लगाई थी, इसके बाद उन्हें चोट लगी और वह दर्द से कराह रहे थे. गेंद पर उनका हाथ लगा लेकिन वह इसे पूरी तरह रोक भी नहीं पाए. इसके बाद मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर आया और कुछ देर तक मैच रुका रहा. मैच वापस शुरू होने से पहले ऋषभ पंत मैदान छोड़कर जा चुके थे. अब भारत के लिए राहत की खबर ये है कि वो बल्लेबाजी के लिए फिट है और उनका रोल लॉर्ड्स में निर्णायक होगा इसमें कोई शक नहीं.