विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में गुरुवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ह
.
मृतक की पहचान 41 वर्षीय प्रवीण लोधी के रूप में हुई है, जो करैयाखेड़ा रोड स्थित सांवरिया कॉलोनी में रहते थे। वे हम्माली का काम करते थे और उनके तीन बेटे हैं। गुरुवार सुबह वे काम पर गए थे, लेकिन लौटते समय अचानक उल्टियां होने लगीं।
परिजनों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल ले गए। वहां से इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।