विधायक रामकिशोर दोगने ने कलेक्टर को पत्र लिखा: मूंग खरीदी केंद्रों पर प्लेट कांटे की व्यवस्था करने की मांग की – khirkiya (Harda) News

विधायक रामकिशोर दोगने ने कलेक्टर को पत्र लिखा:  मूंग खरीदी केंद्रों पर प्लेट कांटे की व्यवस्था करने की मांग की – khirkiya (Harda) News



हरदा जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी के दौरान किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले की सभी सोसायटियों में मूंग की खरीदी जारी है। प्लेट कांटे की व्यवस्था न होने से तुलाई प्रक्रिया धीमी पड़ गई है।

.

बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने सभी खरीदी केंद्रों पर प्लेट कांटे की व्यवस्था की मांग की है। इससे तुलाई प्रक्रिया तेज होगी और किसानों को राहत मिलेगी।

विधायक ने सोसायटियों और वेयर हाउसों की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने मूंग खरीदी केंद्रों के शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप होने की जानकारी मांगी है।



Source link