शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म: शादी समारोह में हुई दोस्ती, 2 साल तक लिव-इन में रहे; केस दर्ज होते ही आरोपी फरार – Gwalior News

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म:  शादी समारोह में हुई दोस्ती, 2 साल तक लिव-इन में रहे; केस दर्ज होते ही आरोपी फरार – Gwalior News


ग्वालियर में 21 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। प्रेमी शान खां युवती के साथ पिछले 2 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती जब भी शादी का कहती वह जल्द ही करने की बात कहकर टाल देता था

.

धमकी, शोषण और धोखे की शिकार पीड़िता ने गुरुवार को थाने पहुंचकर आरोपी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी अपने घर से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

शादी समारोह में हुई थी दोस्ती, फिर प्यार

हजीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से लक्कड़ खान कम्पू थाना निवासी आरोपी शान खां की दोस्ती साल 2023 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। दोस्ती गहरी हुई, तो शान ने प्यार का इजहार कर शादी करने को कहा। युवती भी तैयार हो गई। जनवरी 2023 में शान ने युवती को मिलने के लिए बहोड़ापुर सदाशिव नगर बुलाया। मिलने पहुंची युवती को आरोपी एक दोस्त के कमरे पर ले गया और शारीरिक संबंध बनाए।

इतना ही नहीं लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर उसका दो साल तक शारीरिक शोषण भी करता रहा। युवती जब भी उससे शादी करने को कहती, वह जल्द ही करने का कहकर टाल देता। जब युवती ने दबाव बनाया, तो वह शादी करने से साफ मुकर गया और धमकी दी कि अगर उसने दोबारा शादी के लिए कहा तो उसे जान से खत्म कर देगा। शोषण का शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि

एक युवती के साथ उसका प्रेमी शादी का झांसा देकर दो साल से दुष्कर्म कर रहा था। युवती ने जब शादी का जवाब बनाया तो उसने साफ इनकार कर दिया। पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

QuoteImage



Source link