सरदारपुर तहसील में पटवारी और पूर्व सरपंच में विवाद: सीएम हेल्पलाइन की सुनवाई के दौरान हुआ हंगामा, शिकायतकर्ता गिरफ्तार – Dhar News

सरदारपुर तहसील में पटवारी और पूर्व सरपंच में विवाद:  सीएम हेल्पलाइन की सुनवाई के दौरान हुआ हंगामा, शिकायतकर्ता गिरफ्तार – Dhar News



धार जिले की सरदारपुर तहसील कार्यालय में शुक्रवार शाम एक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। तहसीलदार मुकेश बामनिया सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान पटवारी और ग्राम काछला के निवासी नंदराम के बीच कहासुनी हो गई। हंगामा इतना बढ़ा कि पट

.

काछला गांव निवासी नंदिया उर्फ नंदराम पिता बालू डामोर ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के निराकरण के लिए तहसीलदार मुकेश बामनिया ने उन्हें सरपंच संघ अध्यक्ष के माध्यम से बुलवाया था। शुक्रवार शाम जब तहसीलदार के समक्ष सुनवाई हो रही थी, तभी शिकायतकर्ता नंदराम और हल्का नंबर 41 आम्लाखुर्द के पटवारी परेश गोहिल में विवाद हो गया।

पटवारी का आरोप- गाली और धमकी दी पटवारी परेश गोहिल ने बताया कि वे तहसीलदार के निर्देश पर प्रतिवेदन लेकर आए थे। वहीं शिकायतकर्ता ने तहसील कार्यालय में गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा और धमकी देने का आरोप लगाते हुए सरदारपुर थाने में आवेदन दिया।

दूसरे पक्ष का दावा- पटवारी ने पैसे मांगे थे सरपंच संघ अध्यक्ष मयाराम मेड़ा ने बताया कि तहसीलदार के कहने पर वे नंदराम को लेकर आए थे। नंदराम का आरोप था कि उसके पिता का नाम गलत दर्ज किया गया है और सही कराने के बदले पटवारी ने एक लाख रुपए की मांग की थी। इसी बात पर विवाद हुआ।

पुलिस ने शिकायतकर्ता को किया गिरफ्तार हंगामे के बाद पटवारी एकजुट होकर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। एएसआई भारत सिंह ने बताया कि पटवारी गणों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। नंदराम को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर तहसील कार्यालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेजा गया।



Source link