Last Updated:
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इस बात से खुश नहीं है कि मोहम्मद सिराज ने गेंद बदलने से पहले बुमराह से सलाह क्यों नहीं ली. भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल में 10 विकेट के बाद ही गेंद बदलने का फैसला किया था.
पूर्व इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने उठाए सवाल.
जसप्रीत बुमराह ने लगातार दूसरी बार पांच विकेट (5/74) लिए. लेकिन जेमी स्मिथ और ब्राइडन कार्स ने अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन बनाने में मदद की. दूसरे टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण नहीं खेलने के बाद बुमराह ने सुबह इंग्लैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त कर जोरदार वापसी की. उनके सात गेंदों के स्पेल ने रूट (104), बेन स्टोक्स (44), और क्रिस वोक्स (0) को आउट कर दिया.
हालांकि, इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज स्मिथ, जो नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, ने 51 रन बनाकर भारत का प्रतिरोध किया और कार्स के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिन्होंने 56 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. उनकी साझेदारी ने इंग्लैंड को बुमराह के आक्रमण से उबरने और लंच तक मजबूत स्थिति में पहुंचने में मदद की. ब्रेक के बाद स्मिथ ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच थमा दिया.
Contact: satyam.sengar@nw18.com