सिर्फ 75 रन… और फिर टूट जाएगा राहुल द्रविड़ का ये प्रचंड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे जो रूट

सिर्फ 75 रन… और फिर टूट जाएगा राहुल द्रविड़ का ये प्रचंड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे जो रूट


IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 251 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. जो रूट (99 रन) और बेन स्टोक्स (39 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अपने 37वें शतक से केवल 1 रन ही दूर हैं.

टूट जाएगा राहुल द्रविड़ का ये ‘प्रचंड रिकॉर्ड’

जो रूट इस दौरान अगर 75 रन और बना लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. जो रूट 75 रन और बनाते ही टेस्ट क्रिकेट के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के महारिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जो रूट अगर अपने खाते में 75 रन और जोड़ लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ जाएंगे.

टेस्ट क्रिकेट में किसके कितने रन?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर आता है. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद इस लिस्ट में रिकी पोटिंग (13378), जैक कैलिस (13289), राहुल द्रविड़ (13288) और जो रूट (13214) का नाम आता है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन

2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन

3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन

4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन

5. जो रूट (इंग्लैंड) – 13,214 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक

2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 38 शतक

5. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 36 शतक

6. जो रूट (इंग्लैंड) – 36 शतक

7. राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक



Source link