Last Updated:
Gwalior Love Jihad Case: ग्वालियर में युवक ने धर्म छुपाकर युवती से दोस्ती की, फिर लिव-इन में रखकर शादी का झांसा देते हुए किया शोषण. आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, बजरंग दल ने थाने पर किया विरोध.
ग्वालियर लव-जिहाद केस
हाइलाइट्स
- ग्वालियर से आया लव-जिहाद का मामला सामने.
- शान खान ने शान शर्मा नाम बताकर बनाया रिश्ता, करता रहा सोशन.
- ग्वालियर में महिला ने फाइल की FIR.
सुशील कौशिक/ग्वालियर: ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपना धर्म छुपाकर एक युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका शोषण करता रहा. आरोपी का नाम शान खान है, लेकिन उसने युवती को अपना नाम शान शर्मा बताकर दोस्ती की थी. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी, और धीरे-धीरे ये दोस्ती लिव-इन रिलेशन तक पहुंच गई.
सबसे बड़ा झटका तब लगा जब लड़की को पता चला कि शान पहले से शादीशुदा है. उसने जब आपत्ति जताई तो शान ने कहा कि शादी करनी है तो पहले धर्म बदलना पड़ेगा. यही नहीं, शान अब युवती से लगातार मारपीट करने लगा.