सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, लिव-इन तक पहुंचा फिर आया असली चेहरा सामने…हकीकत जान दहल उठा ग्वालियर

सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, लिव-इन तक पहुंचा फिर आया असली चेहरा सामने…हकीकत जान दहल उठा ग्वालियर


Last Updated:

Gwalior Love Jihad Case: ग्वालियर में युवक ने धर्म छुपाकर युवती से दोस्ती की, फिर लिव-इन में रखकर शादी का झांसा देते हुए किया शोषण. आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, बजरंग दल ने थाने पर किया विरोध.

ग्वालियर लव-जिहाद केस

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर से आया लव-जिहाद का मामला सामने.
  • शान खान ने शान शर्मा नाम बताकर बनाया रिश्ता, करता रहा सोशन.
  • ग्वालियर में महिला ने फाइल की FIR.

सुशील कौशिक/ग्वालियर: ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपना धर्म छुपाकर एक युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका शोषण करता रहा. आरोपी का नाम शान खान है, लेकिन उसने युवती को अपना नाम शान शर्मा बताकर दोस्ती की थी. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी, और धीरे-धीरे ये दोस्ती लिव-इन रिलेशन तक पहुंच गई.

लड़की इवेंट्स में काम करती है, जबकि आरोपी शान मोबाइल शॉप चलाता है. दोनों ने बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक किराए का कमरा लेकर साथ रहना शुरू कर दिया था. शुरू में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो शान ने टालमटोल शुरू कर दी और फिर मारपीट करने लगा.

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब लड़की को पता चला कि शान पहले से शादीशुदा है. उसने जब आपत्ति जताई तो शान ने कहा कि शादी करनी है तो पहले धर्म बदलना पड़ेगा. यही नहीं, शान अब युवती से लगातार मारपीट करने लगा.

तंग आकर पीड़िता ने बजरंग दल से मदद मांगी. जब एफआईआर दर्ज करने में देर हुई तो बजरंग दल ने थाने में विरोध प्रदर्शन भी किया. आखिरकार पुलिस ने आरोपी शान खान के खिलाफ बलात्कार, एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और पुलिस ने उसके परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर और खुद पीड़िता के बयान सामने आए हैं, जिनसे मामला और भी गंभीर बन गया है.

homemadhya-pradesh

सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, लिव-इन तक पहुंचा फिर आया असली चेहरा सामने



Source link