स्वच्छ सर्वेक्षण का रिजल्ट 17 जुलाई को: भोपाल को तीसरी रैंकिंग की उम्मीद, अभी 5वीं है – Bhopal News

स्वच्छ सर्वेक्षण का रिजल्ट 17 जुलाई को:  भोपाल को तीसरी रैंकिंग की उम्मीद, अभी 5वीं है – Bhopal News



स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का रिजल्ट 17 जुलाई को घोषित किया जाएगा। दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू विजेता शहरों को अवार्ड देंगी। स्वच्छ भारत मिशन- अर्बन की मिशन डायरेक्टर ज्वाइंट सेक्रेटरी रूपा मिश्रा ने देश भर के नगर निगम कमिश्नरो

.

इस बार स्वच्छ सर्वे में सुपर स्वच्छता लीग की नई कैटेगरी जोड़ी गई है। इस कैटेगरी में 2021 से 2023 यानी पिछले तीन सालों में कम से कम दो बार शीर्ष 3 में स्थान बनाने वाले 12 शहरों को शामिल किया गया है। इसमें लगातार नंबर 1 आ रहा इंदौर शामिल है। भोपाल को शेष शहरो‌ं में कम से कम तीसरी रैंक आने की उम्मीद है।

पिछले सर्वे में भोपाल 5वें नंबर पर था। कचरे की प्रोसेसिंग में सुधार व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को और पुख्ता कर भोपाल ने दावा मजबूत किया है।



Source link