टेस्ला 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है. यह सेंटर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में होगा, जो मुंबई का एक प्रीमियम लोकेशन है और ऐपल का फ्लैगशिप स्टोर भी इसी जगह है. टेस्ला ने मार्च में यहां करीब 4000 स्क्वायर फीट की जगह लीज़ पर ली थी.
कैसा एक्सपीरियंस मिलेगा?
टेस्ला के कर्मचारी यहां पर लोगों को गाड़ी से जुड़ी हर जानकारी देंगे, जैसे कि बैटरी की रेंज, चार्जिंग टाइम, रखरखाव, सरकारी सब्सिडी, ऑनलाइन ऑर्डर करने की प्रक्रिया और डिलीवरी कैसे होगी. अगर कोई गाड़ी खरीदना चाहता है तो वो यहां से ही अपने मनपसंद कलर, इंटीरियर और फीचर्स चुनकर गाड़ी को कस्टमाइज़ भी कर सकता है.
भारत में चार लोकेशन पर टेस्ला
हालांकि टेस्ला के इंडिया हेड प्रशांत मेनन हाल ही में पद से हट चुके हैं, लेकिन कंपनी के प्लान्स में कोई बदलाव नहीं आया है. अभी भारत में टेस्ला के ऑपरेशंस को चीन की टीम देख रही है. भारत सरकार की तरफ से यह कहा गया है कि फिलहाल टेस्ला का भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का कोई इरादा नहीं है. वे केवल शोरूम खोलकर अपने इंपोर्टेड गाड़ियों को बेचने की योजना में हैं.