4 दिन बाद भारत में खुलेगा टेस्ला का पहला सेंटर, छूकर-चलाकर देख पाएंगे- गाड़ी में कितना दम

4 दिन बाद भारत में खुलेगा टेस्ला का पहला सेंटर, छूकर-चलाकर देख पाएंगे- गाड़ी में कितना दम


अगर आप भी टेस्ला की गाड़ियों को सिर्फ यूट्यूब या न्यूज में देखकर खुश होते रहे हैं, और उसे हाथ लगाकर देखने और चलाने का एक्सपीरियंस लेने का सपना देखते रहे हैं तो यह जल्द ही हकीकत होने वाला है. महज़ 4 दिन बाद, यानी 15 जुलाई को भारत में पहली बार टेस्ला का एक्सपीरियंस सेंटर खुलने जा रहा है. यहां आप टेस्ला की गाड़ियों को न सिर्फ पास से देख पाएंगे, बल्कि उन्हें छू सकेंगे, बैठ सकेंगे और टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे. टेस्ला का यह कदम सिर्फ एक शोरूम खोलने भर तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत के मार्केट में कदम जमाने की बड़ी तैयारी का हिस्सा है.

टेस्ला 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है. यह सेंटर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में होगा, जो मुंबई का एक प्रीमियम लोकेशन है और ऐपल का फ्लैगशिप स्टोर भी इसी जगह है. टेस्ला ने मार्च में यहां करीब 4000 स्क्वायर फीट की जगह लीज़ पर ली थी.

कैसा एक्सपीरियंस मिलेगा?

एक्सपीरियंस सेंटर एक ऐसा स्थान होता है, जहां ग्राहक टेस्ला की गाड़ियों को नजदीक से देख सकते हैं, उन्हें चला सकते हैं और उनके फीचर्स को इंटरैक्टिव स्क्रीन और डिस्प्ले के ज़रिए समझ सकते हैं. यह सेंटर केवल एक गाड़ियों का शोरूम नहीं है. यहां आपको मॉडल 3, मॉडल Y, मॉडल S, मॉडल X और भविष्य की चर्चित गाड़ी साइबरट्रक के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा, टेस्ला के एनर्जी प्रॉडक्ट्स जैसे सोलर पैनल, पावरवॉल और सोलर रूफ भी यहां दिखाए जाएंगे. ग्राहक चाहें तो यहां पर गाड़ी का टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं, जिससे वे इलेक्ट्रिक कार का असली अनुभव कर सकें.

टेस्ला के कर्मचारी यहां पर लोगों को गाड़ी से जुड़ी हर जानकारी देंगे, जैसे कि बैटरी की रेंज, चार्जिंग टाइम, रखरखाव, सरकारी सब्सिडी, ऑनलाइन ऑर्डर करने की प्रक्रिया और डिलीवरी कैसे होगी. अगर कोई गाड़ी खरीदना चाहता है तो वो यहां से ही अपने मनपसंद कलर, इंटीरियर और फीचर्स चुनकर गाड़ी को कस्टमाइज़ भी कर सकता है.

भारत में चार लोकेशन पर टेस्ला

हाल ही में टेस्ला ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में एक और कमर्शियल स्पेस लीज़ पर लिया है, जो कि सर्विस सेंटर के तौर पर काम करेगा. इसके साथ ही भारत में टेस्ला की कुल 4 लोकेशंस हो चुकी हैं- एक इंजीनियरिंग हब पुणे में, एक रजिस्टर्ड ऑफिस बेंगलुरु में, एक टेम्पररी ऑफिस बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के पास और अब यह नया एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई में.

हालांकि टेस्ला के इंडिया हेड प्रशांत मेनन हाल ही में पद से हट चुके हैं, लेकिन कंपनी के प्लान्स में कोई बदलाव नहीं आया है. अभी भारत में टेस्ला के ऑपरेशंस को चीन की टीम देख रही है. भारत सरकार की तरफ से यह कहा गया है कि फिलहाल टेस्ला का भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का कोई इरादा नहीं है. वे केवल शोरूम खोलकर अपने इंपोर्टेड गाड़ियों को बेचने की योजना में हैं.



Source link