5 साल की उम्र में पिता को खोया, आर्थिक तंगी में डूबा परिवार, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह

5 साल की उम्र में पिता को खोया, आर्थिक तंगी में डूबा परिवार, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह


Last Updated:

Jasprit Bumrah Net Worth: जसप्रीत बुमराह ने अपने पिता को 5 साल की उम्र में ही खो दिया था. लेकिन उन्होंने बनने की ठानी थी और आज वह टीम इंडिया के सबसे इंपोर्टेंट प्लेयर में से एक हैं.

Jasprit Bumrah Net Worth

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के सबसे इंपोर्टेंट प्लेयर के रूप में सामने आए हैं. पहले टेस्ट के बाद उन्होंने तीसरे में भी धमाल मचा दिया है. बुमराह ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में 2 विकेट नाम किए थे. इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही उन्होंने 2 विकेट और लिए. शतक बनाकर खेल रहे जो रूट को भी बुमराह ने पवेलियन भेजा. आइए जानते हैं जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ कितनी है.

6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में जन्मे जसप्रीत बुमराह के लिए शुरुआती जीवन आसान नहीं रहा था. पांच साल की उम्र में ही उनके पिता का निधन हो गया, जिससे उनका परिवार आर्थिक तंगी में डूब गया. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ठान ली थी कि उन्हें जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना है. और आज देखिए वह टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
IND vs ENG: लाल रंग से सजा लॉर्ड्स, दर्शक समेत खिलाड़ियों ने क्यों पहने लाल कैप? क्या है इसका मतलब

जसप्रीत बुमराह ने अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया है. जसप्रीत बुमराह की अनुमानित कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये (लगभग 7 मिलियन डॉलर) है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट और एडवरटिजमेंट है. जसप्रीत बुमराह क्रिकेट से अधिक ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं. उन्हें कई ब्रांड का प्रमोशन करते देखा गया है. आईपीएल से भी वह करोड़ों कमाते हैं. मुंबई इंडियंस ने साल 2025 में उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया था.

जसप्रीत बुमराह ‘ग्रेड ए प्लस’ के खिलाड़ी हैं. जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए बीसीसीआई अनुबंधों से 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें फॉर्मेट के आधार पर भी पैसे मिलते हैं. एक टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 मैच खेलने के लिए उन्हें 3 लाख रुपए मिलते हैं. बुमराह की चोट हालांकि, भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता की बात रही है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

5 साल की उम्र में पिता को खोया, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं बुमराह



Source link