Last Updated:
5 Records Joe Root: जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. करियर का 37वां टेस्ट शतक जड़ने के साथ रूट ने 6 बड़े रिकॉर्ड बनाए. इस दौरान उन्होंने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिय…और पढ़ें
जो रूट ने शतक जड़कर बनाए कई रिकॉर्ड.
हाइलाइट्स
- जो रूट ने द्रविड़ और स्मिथ को पीछे छोड़ा
- रूट ने लॉडर्स में किया रिकॉर्ड की बौछार
- भारत के खिलाफ रूट का ये 11वां टेस्ट शतक है
भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ पारंपरिक प्रारूप में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे आगे हैं. उनके बाद जाक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (38) का नंबर आता है. रूट इस तरह स्मिथ के साथ भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 11 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट को इस मुकाम तक पहुंचने में 60 पारियां लगीं जबकि स्मिथ ने सिर्फ 46 पारियों में ऐसा किया.
रूट ने अपनी पिछली दो पारियों में 143 और 103 रन बनाए
रूट ने यहां अपनी पिछली दो पारियों में 143 और 103 रन बनाए थे. भारत के खिलाफ लगाया गया यह शतक इस मैदान पर रूट का आठवां सैकड़ा भी था जो इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन और ग्राहम गूच इस मैदान पर छह-छह शतक लगाकर दूसरे स्थान पर हैं.
जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव खिलाडियों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनके 55 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं जबकि विराट कोहली के 82 वहीं रोहित शर्मा के 49 शतक हैं. केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ के एक समान 48-48 सेंचुरी है.
फैब फोर में नंबर वन पर पहुंचे रूट
जो रूट फैब फोर खिलाडियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 156 मैचों में 37 शतक जड़े हैं जबकि 118 मैचों में स्टीव स्मिथ 36 सेंचुरी के साथ दूसरे नंबर पर हैं. केन विलियम्सन 105 मैचों में 33 वहीं विराट कोहली 123 टेस्ट में 30 शतक जड़ चुके हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें