सेवा शर्तें: विवाह और गर्भावस्था पर विशेष निर्देश
यह भर्ती केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए है. चयनित उम्मीदवारों को सेवा अवधि (चार वर्ष) के दौरान विवाह नहीं करने की शपथ लेनी होगी. महिलाओं के लिए अतिरिक्त शर्त यह है कि वे इस अवधि में गर्भवती नहीं होंगी, अन्यथा सेवा समाप्त की जा सकती है और उन्हें स्थाई कैडर में शामिल नहीं किया जाएगा.
योग्यता मानदंड: आयु और शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
साइंस स्ट्रीम: गणित, फिजिक्स और अंग्रेज़ी के साथ 12वीं पास, कम से कम 50% कुल अंक और अंग्रेज़ी में 50% अंक आवश्यक हैं.
नॉन साइंस स्ट्रीम: किसी भी विषय के साथ 12वीं पास, न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेज़ी में 50% अंक अनिवार्य है.
वैकल्पिक रूप में: दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम में 50% कुल और अंग्रेज़ी में न्यूनतम 50% अंक होनी चाहिए.
निवास श्रेणी चयन अनिवार्य
ऐसे करें आवेदन
agnipathvayu.cdac.in पर जाएं और फॉर्म भरें.
व्यक्तिगत विवरण भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
परीक्षा केंद्र के लिए पांच विकल्प चुनें.
550 + जीएसटी शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें.
ध्यान दें: एक ही उम्मीदवार द्वारा एक से अधिक आवेदन किए जाने पर केवल एक आवेदन स्वीकार होगा.
चयन प्रक्रिया: तीन प्रमुख चरणों में होगी भर्ती
परीक्षा की अवधि: 60 मिनट
टाइप: मल्टीपल च्वाइस
निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे.
एडमिट कार्ड: परीक्षा से 48-72 घंटे पहले ईमेल पर भेजे जाएंगे.
अंकों का सामान्यीकरण किया जाएगा और प्रत्येक विषय में न्यूनतम उत्तीर्ण होना ज़रूरी है.
2 फिजिकल हेल्थ और एडेप्टेबिलिटी टेस्टिंग
PFT-I (दौड़)
पुरुष: 1.6 किमी दौड़ 7 मिनट में
महिला: 1.6 किमी दौड़ 8 मिनट में
पुश-अप्स, सीट-अप्स, स्क्वैट्स जैसे व्यायाम
एडेप्टेबिलिटी टेस्टिंग-I और II: सेना की जीवनशैली और वातावरण के एडेप्टेबिलिटी का मूल्यांकन
3. फाइनल मेडिकल टेस्ट
सेलेक्शन लिस्ट और नामांकन
ये भी पढ़ें…