Last Updated:
IAS Divya Mittal, IAS Story: उत्तर प्रदेश की एक महिला आईएएस इनदिनों चर्चा में हैं.अभी हाल ही में उनका वीडियो वायरल हो रहा है.आइए आपको बताते हैं कि ये आईएएस क्यों सुर्खियों में हैं और इन्होंने कहां से पढाई लि…और पढ़ें
IAS Success story, upsc story, IAS Divya Mittal: आईएएस दिव्या मित्तल की कहानी.
हाइलाइट्स
- MP-MLA से दबाव न बनाने की अपील.
- दिशा की बैठक में मचा हंगामा.
- IIT-IIM से पासआउट हैं दिव्या.
Who is IAS Divya Mittal: कौन हैं दिव्या मित्तल?
दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं,लेकिन उनका जन्म दिल्ली में हुआ.उन्होंने 2001 से 2005 तक IIT दिल्ली से B.Tech किया.इसके बाद उन्होंने 2005 से 2007 तक IIM बेंगलुरु से MBA की पढ़ाई की. एमबीए करने के बाद दिव्या मित्तल लंदन में JP Morgan में नौकरी करने लगीं, लेकिन उनका मन यहां लगा नहीं.2012 में उन्होंने पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) दी और पहली ही कोशिश में उन्होंने UPSC एग्जाम पास कर लिया.दिव्या ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज AIR 68 हासिल की, जिसके बाद वे IPS बनीं.फिर 2013 में उन्होंने दोबारा कोशिश की और इस बार उनका सेलेक्शन IAS के लिए हो गया और उन्हें UP कैडर मिला.उनके पति गगनदीप भी IAS हैं. वह 2011 बैच के आईएएस हैं.
DM Deoria Viral Video: जनप्रतिनिधियों को नसीहत
IAS Divya Mittal Video: लेखपाल और कानूनगो को फटकार
इनदिनों दिव्या मित्तल के एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.हाल ही में देवरिया में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान दिव्या मित्तल का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे लेखपाल और कानूनगो को जमकर फटकार लगाती दिख रही हैं.मामला ये था कि एक ग्राम प्रधान ने शिकायत की कि उनकी ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है, लेकिन अधिकारी कुछ नहीं कर रहे.गुस्से में दिव्या ने कहा-सच्ची में जेल भेज दूंगी अगर काम न हुआ तो.इतना ही नहीं उन्होंने वहां मौजूद लेखपाल को तुरंत निलंबित करने का आदेश दे दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे बाढ़ प्रभावित इलाके में अधिकारियों को डांट रही थीं और धूप में काम करने की बात कह रही थीं.
IAS Story: कब-कब रहीं चर्चा में?
दिव्या मित्तल पहले भी सुर्खियों में रही हैं. मिर्जापुर DM रहते हुए वह लहुरिया दह गांव में 70 साल बाद पाइप्ड वाटर लाकर चर्चा में आईं थीं.बाद में उनका ट्रांसफर हो गया.बस्ती और संतकबीरनगर में भी उन्होंने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुलझाईं. हाल ही में उन्होंने एक 12वीं की छात्रा खुशी मणि त्रिपाठी को दो घंटे के लिए DM बनाया था.यह भी चर्चा में रहा.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें