IGDTUW ने इस साल के प्लेसमेंट सीजन में जबरदस्त सफलता हासिल की है. कॉलेज की छात्राओं को बड़ी संख्या में नौकरी और इंटर्नशिप के ऑफर मिले हैं. इससे यह साबित होता है कि यहां की पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा है और इंडस्ट्री से कॉलेज की अच्छी साझेदारी है.
टॉप ग्लोबल कंपनियों की भागीदारी
1300 से अधिक ऑफर: PPO, इंटर्नशिप और फुल-टाइम नौकरियां
अब तक विश्वविद्यालय को कुल 1300+ प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए हैं. इनमें निम्नलिखित ऑफर शामिल हैं.
प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs)- 200
फुल टाइम अपॉइंटमेंट- 769
छह महीने की इंटर्नशिप- 390
समर इंटर्नशिप- 380
1 करोड़ का मिला हाईएस्ट पैकेज
पहली बार शामिल हुईं कई प्रतिष्ठित कंपनियां
Apple, GamesKraft, Info Edge, Zinnia, Zscaler और Zenon जैसी नामी कंपनियां इस बार पहली बार IGDTUW के कैंपस में भर्ती के लिए आईं. इससे विश्वविद्यालय की लगातार बढ़ती प्रतिष्ठा और इंडस्ट्री के साथ उसकी गहरी होती भागीदारी की पुष्टि होती है.
इन टॉप कंपनियों से मिले इंटर्नशिप का ऑफर
85% प्लेसमेंट दर: गुणवत्ता और प्रतिबद्धता की मिसाल
वर्ष 2025 के शैक्षणिक सेशन के लिए अब तक विश्वविद्यालय की 85% छात्राओं को प्लेसमेंट प्राप्त हो चुका है. यह आंकड़ा न केवल IGDTUW की शैक्षणिक मजबूती को दर्शाता है, बल्कि छात्राओं की कड़ी मेहनत और समर्पण का भी प्रतीक है.