Last Updated:
India vs England 3rd Test Day 2: जब दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हुई तो कुछ खिलाड़ी, अंपायर और स्टेडियम में आए फैंस लाल कैप पहने नजर आए. उन्होंने लाल कैप आखिर क्यों पहनी हुई थी? आइए इसके बारे में जानते हैं.
दर्शक समेत खिलाड़ियों ने क्यों पहने लाल कैप
दरअसल, खिलाड़ी, अंपायर और स्टेडियम में आए फैंस लाल कैप पहनकर इसलिए आए थे क्योंकि वे आज लाल दिवस (रेड डे) मना रहे हैं. लाल दिवस लॉर्ड्स में रूथ स्ट्रॉस फ़ाउंडेशन के समर्थन में मनाया जाता है. रूथ स्ट्रॉस फ़ाउंडेशन सर एंड्रयू स्ट्रॉस द्वारा अपनी पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में स्थापित एक चैरिटी है, जिनकी मृत्यु 2018 में धूम्रपान रहित फेफड़ों के कैंसर के कारण हुई थी.
पहले दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों ने खेल के दौरान रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा और अपने अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ रवैये के लिए मशहूर मेजबान टीम 83 ओवर में 3.02 रन प्रति ओवर की गति से ही रन बना सकी. भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी (46 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि जसप्रीत बुमराह (35 रन पर एक विकेट) और रविंद्र जडेजा (26 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.
Contact: satyam.sengar@nw18.com