IND vs ENG: लॉर्ड्स में जबरदस्त हंगामा! अंपायर से भिड़े गिल; DSP सिराज का भी चढ़ा पारा; फिर…

IND vs ENG: लॉर्ड्स में जबरदस्त हंगामा! अंपायर से भिड़े गिल; DSP सिराज का भी चढ़ा पारा; फिर…


भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन मैदान पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल अंपायर से भिड़ गए. इतना ही नहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अंपायर के एक फैसले को लेकर आगबबूला नजर आए और उनसे बहस करने लगे. गिल और सिराज का अंपायर से हुए इस पंगे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. दरअसल, यह सब हुआ गेंद बदलने को लेकर… आइए जानते हैं पूरा मामला है क्या?

क्या था पूरा मामला?

यह घटना इंग्लैंड की पारी के 91वें ओवर में हुई. कप्तान शुभमन गिल, ड्यूक्स गेंद की शेप से नाखुश थे. चूंकि भारतीय टीम ने 80 ओवर के बाद नई गेंद ली थी, इसलिए गेंद केवल 10 ओवर पुरानी थी. इसके बावजूद गेंद की स्थिति खराब दिख रही थी. भारतीय खिलाड़ियों की शिकायत के बाद अंपायर ने गेंद की जांच के लिए ‘रिंग टेस्ट’ किया. हैरान करने वाली बात यह थी कि गेंद उस रिंग से नहीं निकली, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि गेंद की शेप सही नहीं है.

अंपायर से भिड़ गए गिल, सिराज का भी चढ़ा पारा

इसके बाद, नई गेंद मंगवाई गई. लेकिन जो नई गेंद भारतीय टीम को दी गई, वह शुभमन गिल को पसंद नहीं आई. गिल ने इसे लेकर अंपायर से जोरदार बातचीत की और गुस्से में अंपायर के हाथ से गेंद छीनकर भी बहस करते दिखे. इतना ही नहीं, जब गेंद मोहम्मद सिराज के पास पहुंची, तो उन्होंने और आकाश दीप ने भी इस पर सवाल उठाए. सिराज भी अंपायर के पास पहुंचे और उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि ‘ये कहीं से भी 10 ओवर पुरानी नहीं लग रही, सीरियसली?’ हालांकि, अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी के लिए लौटने को कह दिया.

पहले दिन भी नाखुश दिखे थे भारतीय खिलाड़ी

यह कोई पहली बार नहीं था जब गेंद बदलने को लेकर विवाद हुआ हो. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर से गेंद बदलने का आग्रह किया था, लेकिन अंपायर क्रिस गफ्फनी और पॉल राइफल ने इसे लगातार नजरअंदाज किया था. उपकप्तान ऋषभ पंत, कप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने भी अंपायर से बात की थी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई थी. आखिरकार, जब गेंद गेज टेस्ट में फेल हुई, तब जाकर उसे बदला गया था.





Source link