IND vs ENG: लॉर्ड्स में पहली पारी में 387 रन लुटाकर 95 साल में कोई नहीं हारा, क्या भारत रचेगा इतिहास

IND vs ENG: लॉर्ड्स में पहली पारी में 387 रन लुटाकर 95 साल में कोई नहीं हारा, क्या भारत रचेगा इतिहास


Last Updated:

India vs England 3rd Test: मेजबान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 387 रन बनाए. यह ऐसा स्कोर है जिसे लॉर्ड्स में अच्छा कहा जा सकता है.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 387 रन बनाए.

नई दिल्ली. मेजबान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 387 रन बनाए. यह ऐसा स्कोर है जिसे ना तो बहुत ज्यादा कहा जा सकता है और ना ही कम. लॉर्ड्स का रिकॉर्ड तो इस स्कोर के पक्ष में ही है. इस ऐतिहासिक मैदान पर 148 सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि पहली पारी में कोई टीम 387 रन बनाकर भी हार गई हो. इंग्लैंड की टीम 1930 में 425 रन बनाकर हार गया था. अब देखना है कि भारत मेजबान टीम को फिर से हार का स्वाद चखा पाता है या नहीं.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. दूसरा मैच भारत के नाम रहा. पहले दोनों मैच में पिच बैटिंग के लिए मुफीद थी. विकेट लेना बहुत मुश्किल था. इसी कारण दोनों मैच में बड़े स्कोर बने. भारत ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 471 रन बनाए थे. हालांकि, उसे फिर भी हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने इसके बाद नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 587 रन बनाए और उसने यह मैच भी जीता.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

लॉर्ड्स में 387 रन लुटाकर 95 साल में कोई नहीं हारा, क्या भारत रचेगा इतिहास



Source link