Last Updated:
Joe Root 99 run not out: इंग्लैंड के स्टार जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 99 रन की नाबाद पारी खेली. जो रूट ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए.
जो रूट ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन 99 रन की नाबाद पारी खेली.
हाइलाइट्स
- जो रूट ने पहले टेस्ट में खेली 99 रन की पारी.
- अपने 37वें शतक से एक रन दूर है इंग्लिश बैटर.
- राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड खतरे में.
जो रूट ने टेस्ट मैचों में अब तक 36 शतक बनाए हैं. एक रन बनाते ही वे अपना 37वां शतक पूरा कर लेंगे. ऐसा होने पर वे सबसे अधिक शतक के मामले में राहुल द्रविड़ (36) और स्टीव स्मिथ (36) को पीछे छोड़ देंगे. टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 51 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है. जैक कैलिस (45) दूसरे, रिकी पोंटिंग (41) तीसरे और कुमार संगकारा (38) चौथे नंबर पर हैं.
भारत के खिलाफ 3000 रन
जो रूट ने मैच के पहले दिन 99 रन की अपनी पारी में दो बड़े रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान जैसे ही 45वां रन लिया, वैसे ही उनके भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे हो गए. रूट भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर हैं. रूट ने थोड़ी देर बाद अपनी फिफ्टी पूरी की. रूट की यह 67वीं फिफ्टी है. वे अब टेस्ट क्रिकेट में 103 बार 50 या इससे बड़ी पारी खेल चुके हैं. रूट अब 50 रन या इससे बड़ी पारियां खेलने के मामले में रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस की बराबरी पर आ गए हैं. अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (119) हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें