MHA ने NIA-SSB में भेजे 2 अफसर, मणिपुर-मध्‍य प्रदेश से है कनेक्‍शन, जानें वजह

MHA ने NIA-SSB में भेजे 2 अफसर, मणिपुर-मध्‍य प्रदेश से है कनेक्‍शन, जानें वजह


Last Updated:

IPS News: गृह मंत्रालय ने दो आईपीएस अधिकारियों की तैनाती नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी और सशस्‍त्र सीमा बल में की है. दोनों आईपीएस अधिकारियों को सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन में अहम पद सौंपे गए हैं.

हाइलाइट्स

  • आईपीएस करथिक मल्लादी को मिली एनआईए में नई तैनाती.
  • आईपीएस रुडोल्फ अल्वारेस को मिली एसएसबी में नई तैनाती.
  • मणिपुर और मध्‍य प्रदेश कैडर के हैं आईपीएस अधिकारी.
IPS News: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) और नेशनल इंवेस्टिगेशन ब्‍यूरो (एनआईए) में दो नए आईपीएस अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं. आईपीएस अधिकारी करथिक मल्लादी को एनआईए में तैनात किया गया है. करथिक मल्लादी 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी है. वहीं, 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी रुडोल्फ अल्वारेस एसएसबी को गृह मंत्रालय ने एसएसबी में तैनाती दी है.

आपको बता दें कि करथिक मल्लादी मणिपुर कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान समय में वह उखरूल जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनात हैं. 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी करथिक मल्लादी को एनआईए में एक नई और बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. गृह मंत्रालय (ने मणिपुर सरकार को निर्देश दिया है कि वे करथिक को तुरंत कार्यमुक्त करें ताकि वे गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनआईए में अपनी नई भूमिका निभा सकें.

यह भी पढ़ें: आईबी और एनआईए में आने को तैयार नहीं पुलिस अफसर, डेप्युटेशन सिस्टम ने बढ़ाई टेंशन

आईपीएस करथिल मल्‍लादी की है बेहद तेज तर्रार छवि
तेज-तर्रार छवि वाले आईपीएस अधिकारी करथिक मल्लादी को एनआईए में एसपी के पद पर तैनात किया गया है. उन्‍होंने उखरूल में अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया है. पहाड़ी और संवेदनशील क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी भूमिका महत्‍वपूर्ण रही है. बता दें कि एनआईए देश की सबसे प्रमुख जांच एजेंसियों है, जो आतंकवाद, ऑर्गनाइज्ड क्राइम और नेशनल सिक्‍योरिटी से जुड़े मामलों की जांच करती है.

आईपीएस रुडोल्‍फ अल्‍वारेस को भी मिली नई तैनाती
गृह मंत्रायल से आईपीएस अधिकारी रुडोल्फ अल्वारेस की तैनाती की भी खबर आई है. रुडोल्फ अल्वारेस मध्‍य प्रदेश कैडर और 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. रुडोल्फ अल्वारेस फिलहाल वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो में उप निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. गृह मंत्रालय ने उन्‍हें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर तैनात किया है. उनकी यह तैनाती 13 दिसंबर 2027 तक या अगले आदेश तक होगी. रुडोल्फ का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 14 दिसंबर 2022 से गिना जाएगा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ये महिला IPS, जिसने रात में क्लबों, शराब के ठेकों पर की छापेमारी

एनआईए और एसएसबी में है आईपीएस की कमी

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) और नेशनल इंवेस्टिगेशन ब्‍यूरो (एनआईए) में आईपीएस अधिकारियों की कमी है. एसएसबी की बात करें तो यहां उप महानिरीक्षक पद के लिए आईपीएस की कुल 24 पोस्‍ट अधिकृत हैं. इनमें 4 पोस्‍ट बीते कुछ समय से खाली पड़ी हुई हैं. इसी तरह, एनआईए में एसपी की कुल 36 पोस्‍ट हैं, जिसमें से फिलहाल नौ पोस्‍ट खाली हैं.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

homenation

MHA ने NIA-SSB में भेजे 2 अफसर, मणिपुर-मध्‍य प्रदेश से है कनेक्‍शन, जानें वजह



Source link