Monsoon Sabji: बरसात में खूब मिलते हैं ये हरे पत्ते, इसकी सब्जी बनाकर खाएं, सेहत के लिए बेस्ट, कीमत बेहद सस्ती

Monsoon Sabji: बरसात में खूब मिलते हैं ये हरे पत्ते, इसकी सब्जी बनाकर खाएं, सेहत के लिए बेस्ट, कीमत बेहद सस्ती


Last Updated:

Arbi Patta Sabji Recipe: अरबी की सब्जी तो आपने बहुत बार खाई होगी, लेकिन इसके पत्तों की सब्जी शाय़द ही खाई हो. इसके पत्ते की सब्जी स्वाद में काफी अच्छी और शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है. जानें बनाने का तरीका…

बरसात के दिनों में किचन में कई प्रकार की सब्जी बनते हुए आपने देखा होगा. इसमें अरबी की सब्जी भी शामिल है. लेकिन, क्या आप यह बात जानते हैं कि अरबी के पत्ते की सब्जी भी बनाई जाती है. छतरपुर में इसे घुंइया के नाम से भी जाना जाता है. यह स्वाद ही नहीं, हेल्थ के लिए भी लाजवाब है.

Sabji

इस सब्जी को बनाना भी काफी आसान है. यह कुछ ही समय में ही तैयार हो जाती है. अरबी के पत्ते की सबसे खास बात यह है कि महंगी सब्जियों में शुमार अरबी के सामने, इसका पत्ता बाजारों में कम कीमत में मिल जाता है.

Chhatarpur

छतरपुर के किसान ने बताया कि अरबी के पत्ते की सब्जी को आसानी से बनाया जा सकता है और इसे बनाना काफी आसान है. यह स्वाद में भी काफी अच्छी है और शरीर के लिए भी फायदेमंद है.

Chhatarpur

अरबी के पत्ते की सब्जी बेसन के साथ मिलाकर बनाई जाती है. महिलाएं इस पत्ते की सब्जी को बेसन और गरम मसाले के साथ बनाना बेहद ही पसंद करती हैं. अरबी के पत्ते की सब्जी बनाने के लिए पत्तों को अच्छी तरह धोकर डंठल निकालें, बेसन, हल्दी, लाल मिर्च, नमक, इमली का पल्प या अमचूर मिलाकर पेस्ट बनाएं.

Chhatarpur

इस पेस्ट को पत्तों पर लगाकर परतें बनाएं और उन्हें रोल करें, रोल्स को भाप में पकाकर बाद में काटकर तला या ऐसे ही भी परोसा जा सकता है और अंत में इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर गर्म तेल की कढ़ाई में इन पत्तों को सेककर फिर लास्ट में ग्रेवी मिलाने के बाद यह सब्जी तैयार होती है.

Chhatarpur

अरबी के पत्ते की सब्जी स्वाद ही नहीं बल्कि शरीर के लिए भी फायदेमंद है. खास कर पाचन क्रिया के लिए लाभदायक है. अरबी के पत्तों में डाइटरी फाइबर होता है जो पाचन तंत्र को ठीक रखता है और कब्ज से राहत दिलाता है.

Chhatarpur

इसमें आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जिससे हीमोग्लोबिन बढ़ाने और एनीमिया में लाभ होता है. इसमें विटामिन A, C और E के साथ-साथ मैग्नीशियम, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को ऊर्जा और रोग प्रतिरोधक क्षमता देते हैं.

Chhatarpur

पोटैशियम की उपस्थिति ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है और दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. त्वचा और आंखों के लिए फायदेमंद है. विटामिन A और C त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं, साथ ही आंखों की रोशनी को भी बेहतर करते हैं.

homelifestyle

बरसात में खूब मिलते हैं ये हरे पत्ते, इसकी सब्जी बनाकर खाएं, सेहत के लिए बेस्ट



Source link