Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी
जबलपुर. जिले के विजय नगर इलाके में कारोबारी दंपति विनोद जायसवाल और अंजू गुप्ता के खिलाफ 1 जून को धोखाधड़ी की FIR दर्ज की गई थी. व्यापार में मदद के नाम पर दोनों ने स्थानीय व्यापारियों से सवा करोड़ रुपए हड़पे. बाद में रकम से संपत्तियां खरीदीं, लेकिन न तो मूलधन लौटाया न मुनाफा. पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, इसलिए उनकी पहचानकर 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
शहडोल ड्राई फूड मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान
भोपाल. शहडोल ड्राई फूड मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई गड़बड़ी अधिकारी कर्मचारियों की तरफ से की गई है तो इस मामले में जांच होगी और जो भी दोषी होंगे उन पर की जाएगी कार्रवाई. अशोकनगर मामले में कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सिर्फ सनसनी फैलाने का काम करते है. पहले भी वीडियो वायरल कर सनसनी फैलाई, अब फिर नई बात लेकर आ गए. करमचंद बनने की कोशिश ना करे पटवारी, पुलिस को अपना काम करने दे कांग्रेस.
सावन की पहला दिन, धारेश्वर महादेव के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब
धार. सावन के शुरू होते ही जिले के शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. खासकर प्रसिद्ध धारेश्वर महादेव मंदिर में भक्त सुबह से ही जल अर्पित कर मनोकामना पूर्ति की कामना में लामबंद हैं. मंदिर के गर्भगृह में कतारों में खड़े लोग भोलेनाथ की प्रतिमा पर पवित्र जल चढ़ाते नजर आए. जानकारी के अनुसार, धार के राजा धारेश्वर महादेव भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.
