Last Updated:
MP Nikay Upchunav Result 2025: मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हुए निकाय उपचुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. इसमें भाजपा को 6 और कांग्रेस को तीन सीटें मिली हैं. जानें सब..
प्रतीकात्मक.
हाइलाइट्स
- भाजपा ने नौ में से छह वार्ड जीते
- कांग्रेस ने तीन वार्डों में जीत हासिल की
- भोपाल, सिवनी, इंदौर में भाजपा की जीत
सत्तारूढ़ भाजपा ने भोपाल, भीकनगांव, सिवनी, छिंदवाड़ा और इंदौर के गौतमपुरा में स्थानीय निकाय वार्ड जीते, जबकि कांग्रेस ने इंदौर के सांवेर, मंडला के बिछिया और शहडोल के खंड में जीत हासिल की. भाजपा उम्मीदवार शायस्ता सुल्तान ने भोपाल के बैरसिया में वार्ड संख्या 7 से उपचुनाव जीता. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार फरीदा अहमद को 314 मतों से हराया. भाजपा उम्मीदवार निधि ने सिवनी नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 से चुनाव जीता.
इसी तरह कांग्रेस पार्टी की हसीना ने सांवेर नगर पालिका के वार्ड संख्या 7 से उपचुनाव जीता. बता दें कि सांवेर, भाजपा के गढ़ इंदौर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों में से एक है. सांवेर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट करते हैं. वहीं, भाजपा उम्मीदवार शंकरलाल ने इंदौर के गौतमपुरा के वार्ड क्रमांक 15 से जीत हासिल की.
मंडला में भाजपा को पटखनी
मंडला जिले के बिछिया में वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमारी धुर्वे ने भाजपा की जानकी बाई धुर्वे को हराया. शहडोल में खांड के वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस के शशिधर त्रिपाठी जीते. छिंदवाड़ा में न्यूटन चिखली के वार्ड 4 से भाजपा की निकिता बरखे निर्वाचित हुईं, जबकि खरगोन जिले के भीकनगांव में वार्ड 5 से पार्टी उम्मीदवार कमलेश कौशल विजयी हुए.