Sagar Weather: सावन के पहले दिन ही भयंकर बारिश का अलर्ट! स्कूल में 40 बच्चे फंसे, नदियां उफान पर, देखें PHOTOS

Sagar Weather: सावन के पहले दिन ही भयंकर बारिश का अलर्ट! स्कूल में 40 बच्चे फंसे, नदियां उफान पर, देखें PHOTOS


Last Updated:

Sagar Weather Udpate Today: सागर में शुक्रवार सुबह से आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं. झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जिले के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने और बाढ़ जैसे हालात बनने का अलर्ट जारी किया है. जानें सब…

सावन महीने की शुरुआत होते ही सुबह से ही बारिश की झड़ी लग गई है. माना जा रहा है कि सागर में इस सावन औसत से अधिक बारिश होगी. पहले दिन से ही इसकी शुरुआत हो गई. अभी मानसून आने के बाद 16 इंच बारिश हो चुकी है. जिसने एक तिहाई बारिश का काेटा पूरा हो चुका है.

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा. दिन और रात के तापमान में 6 डिग्री का अंतर है. लेकिन आने वाले दो दिन में जिस तरह की बारिश का अनुमान लगाया है, उससे तापमान लुढ़क सकता है.

बाढ़ जैसे हालात

बीना ब्लॉक में आने वाले निवोदा गांव में करीब डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई. इसकी वजह से पूरा गांव पानी-पानी हो गया. यहां तक की स्कूल परिसर में पानी भरने की वजह से करीब 40 बच्चे फंस गए. ग्रामीणों ने मेहनत के बाद ने सुरक्षित बाहर निकाला.

सागर मौसम

मौसम विभाग में सागर के अलावा संभाग में आने वाली दमोह छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी पन्ना जिलों में भी 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

सागर राजघाट

एक हफ्ते पहले तक सूखी पड़ी नदियों से अब जल की धार निकल पड़ी है. इतना ही नहीं, कई नदियां उफान पर आ गई हैं. आने वाले दो-तीन दिन में राजघाट बांध के भी ओवरफ्लो होने की संभावना जताई जा रही है.

वोटिंग का आनंद

बारिश होने की वजह से सागर तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिसकी वजह से अब इसमें मोटर बोट दोबारा शुरू हो गई है. शहर के लोग आनंद लेने के लिए पहुंचने लगे हैं.

चंदिया डैम सागर

सागर के बंडा में 6 सालों में इस बार सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है. यहां 414 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसकी वजह से इस क्षेत्र में आने वाला अपर चंदिया डेम लबालब पानी से भर गया है. इसमें जलप्रपात बनने से पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं.

अलर्ट

जिले में इस बार एक दिन में सबसे ज्यादा 2.2 इंच औसत बारिश 8 जुलाई को हुई थी. इस दिन सबसे ज्यादा 6.41 इंच बारिश अकेले बंडा क्षेत्र में हुई थी. सागर नगर में सबसे ज्यादा 2.75 इंच बारिश 7 जुलाई को हुई थी.

homemadhya-pradesh

सावन के पहले दिन ही भयंकर बारिश का अलर्ट! सागर के हालात बुरे, देखें PHOTOS



Source link