Last Updated:
Bhopal Top MBA Colleges: भोपाल से एमबीए करने की सोच रहे हैं तो इन कॉलेजों में से किसी एक में एडमिशन ले सकते हैं. ये सभी काफी प्रतिष्ठित हैं. इन कॉलेजों में बड़ी-बड़ी कंपनी यहां प्लेसमेंट के लिए आती हैं.
मध्य प्रदेश के अलग-अलग कॉलेजों में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में एमबीए की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए से भोपाल के अलग-अलग कॉलेजों में प्रवेश का मौका है, जहां से एमबीए कर लाखों का पैकेज आराम से पाया जा सकता है.

भोपाल के टॉप 5 एमबीए कॉलेजों की बात करें तो इसमें सबसे पहले शहर के कलियासोत के पास चंदनपुरा स्थित जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी (JLU) का नाम आता है. खूबसूरत पहाड़ी और शानदार कैंपस वाली इस यूनिवर्सिटी में एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स के साथ ही बिजनेस एनालिटिक्स में कर सकते हैं. 20,000 की एडमिशन फीस के साथ 1,85,000 फीस लगती है.

भोपाल के 11 मील, भोजपुर रोड स्थित आईपर कॉलेज (IPER) भोपाल के सबसे पुराने और एमबीए के लिए विश्वसनीय कॉलेज रहा है. यहां भी प्लेसमेंट के साथ एमबीए के लिए खास डिपार्टमेंट बना हुआ है. फीस की बात करें तो दो साल की कुल फीस एडमिशन का मिलाकर 2,03,700 रुपए लग जाते हैं.

शहर के अन्य एमबीए कॉलेजों की बात की जाए तो इसमें सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाले एलएनसीटी कॉलेज (LNCT) का नाम भी आता है. रायसेन रोड स्थित इस कॉलेज में इंजीनियरिंग के अलावा एमबीए भी करवाया जाता है.

यहां दो साल की फीस करीब 1,38,000 रुपए लग जाती है. इस संस्थान से पासआउट होने वाले छात्रों को देश विदेश के तमाम बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलती है.

भोपाल के सहारा बायपास रोड स्थित सेज यूनिवर्सिटी (SAGE University) में भी एमबीए प्रोग्राम के कॉर्सेज शामिल हैं. सागर ग्रुप की इस यूनिवर्सिटी में सबसे महंगी पढ़ाई होती है, जहां फीस लाखों रुपए तक पहुंच जाती है.

दो साल की फीस यहां 2.65 लाख से लेकर 11.45 लाख तक पहुंच जाती है. हालांकि इसमें हॉस्टल फीस भी शामिल है. प्लेसमेंट में कॉलेज का ग्रोथ अच्छा माना जाता है. खासकर लोकल कंपनियों और स्टार्टअप्स में स्टूडेंट्स को अच्छे मौके मिलते हैं.

इस लिस्ट में भोपाल के एक पुराने और चर्चित दी भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज (BSSS) का नाम भी शामिल है. यहां शुरुआत से शहर के बड़े व्यापारियों और उद्योगपतियों के बच्चे पढ़ते हुए आए हैं. एमबीए के लिए यहां 44,000 रुपए से लेकर 3,00,000 रुपए तक फीस लग जाती है.