VIDEO: जोफ्रा आर्चर ने मनाया ऐसा जश्न, जैसे पहली बार टेस्ट में लिया हो विकेट

VIDEO: जोफ्रा आर्चर ने मनाया ऐसा जश्न, जैसे पहली बार टेस्ट में लिया हो विकेट


Last Updated:

Jofra Archer wicket returns test match: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वापसी टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ओवर में ही यशस्वी जायसवाल को आउट किया. 4 साल बाद पहला विकेट लेने वाले जोफ्रा का सेलिब्…और पढ़ें

जोफ्रा आर्चर ने विकेट लेने के बाद मनाया अनोखा सेलिब्रेशन.

हाइलाइट्स

  • जोफ्रा आर्चर ने तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया
  • आर्चर के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल आउट हुए
  • आर्चर 52 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं
नई दिल्ली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट में धमाकेदार वापसी की. आर्चर ने अपने पहले ओवर में ही भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया. जायसवाल को आउट करने के बाद आर्चर ने जिस तरह से सेलिब्रेट किया वह देखने लायक था. ऐसा लगा कि उन्होंने टेस्ट में पहली बार विकेट लिया हो. जोफ्रा के इस सेलिब्रेशन को देखकर लोग हैरान रह गए. भारत की लॉर्ड्स टेस्ट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 13 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. आर्चर की वापसी के बाद उनकी फिटनेस पर सवाल किए जा रहे थे. कहा जा रहा था कि क्या वो टेस्ट में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट हैं. लेकिन जोफ्रा ने विकेट लेकर दिखा दिया कि वो पूरी तरह फिट होकर लौटे हैं.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को भारतीय पारी का दूसरा ओवर करने को बोला. जोफ्रा ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल को आउट किर दिया. जायसवाल स्लिप में हैरी ब्रुक के हाथों कैच आउट हुए. जोफ्रा की इस विकेट टेकर गेंद की स्पीड 145 किलोमीटी प्रति घंटा थी. जो ऑफ स्टंप के आसपास थी. जायसवाल ने इस गेंद को बैकफुट पर जाकर खेला लेकिन गेंद सही से कनेक्ट नहीं हुई और बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में पहुंच गई.जहां हैरी ब्रुक तैनात थे.ब्रुक ने कैच लपकने मे कोई गलती नहीं की. जायसवाल ने 8 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए.

जोफ्रा आर्चर 
VIDEO: राहुल तुमने क्या किया… दोबारा देखोगे तो खुद पर शर्म आएगी, रूट ने कैच नहीं दिया था लॉलीपॉप

इससे पहले, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (74/5) के सुबह के खतरनाक स्पैल की बदौलत भारत ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट के 37वें शतक के बावजूद इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन पर समेट दिया. बुमराह ने इस तरह कपिल देव के विदेशी सरजमीं पर 12 बार पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. बुमराह के अब तक टेस्ट में 15 बार पांच विकेट लेने का कारनामा दिखाया. उन्होंने यह उपलब्धि लगातार दो टेस्ट मैचों में हासिल की है जिसमें लीड्स के पांच विकेट भी शामिल हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

VIDEO: जोफ्रा आर्चर ने मनाया ऐसा जश्न, जैसे पहली बार टेस्ट में लिया हो विकेट



Source link