Last Updated:
KL Rahul dropped Joe Root Catch: केएल राहुल ने जो रूट का कैच टपकाकर हाथ आया मौका गंवा दिया. रूट ने राहुल को आसान कैच दिया लेकिन दूसरे स्लिप में खड़े राहुल ने कैच को ड्रॉप कर दिया. रूट की ओर से दिए गए लॉलीपॉप कै…और पढ़ें
केएल राहुल ने टपकाया जो रूट का कैच.
हाइलाइट्स
- राहुल ने स्लिप में जो रूट का कैच छोड़ दिया
- जो रूट उस समय 103 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे
- मोहम्मद सिराज की गेंद पर राहुल ने गंवाया मौका
इंग्लैंड की पहली पारी के 87वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बॉलिंग के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद सिराज ने बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी आउट साइड ऑफ स्टम्प फेंकी. क्रीज पर खड़े जो रूट (Joe Root) ने क्रीज से खड़े खड़े शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर दूसरे स्लिप में पहुंच गई. जहां केएल राहुल तैनात थे. राहुल ने अपनी हाइट के मुताबिक गेंद को दायीं ओर पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद उनकी अंगुलियों से लगकर गिर गई. इसके बाद सिराज ने माथा पकड़ लिया.
Kl Rahul dropped an easy catch.
If it was jaiswal, everyone would have trolled him very badly or if it was pant,you would have seen expert Dinesh Karthik analysing what went wrong.
Kl Rahul is the most protected player.pic.twitter.com/2bn10MgRMT