VIDEO: राहुल तुमने क्या किया… दोबारा देखोगे तो खुद पर शर्म आएगी

VIDEO: राहुल तुमने क्या किया… दोबारा देखोगे तो खुद पर शर्म आएगी


Last Updated:

KL Rahul dropped Joe Root Catch: केएल राहुल ने जो रूट का कैच टपकाकर हाथ आया मौका गंवा दिया. रूट ने राहुल को आसान कैच दिया लेकिन दूसरे स्लिप में खड़े राहुल ने कैच को ड्रॉप कर दिया. रूट की ओर से दिए गए लॉलीपॉप कै…और पढ़ें

केएल राहुल ने टपकाया जो रूट का कैच.

हाइलाइट्स

  • राहुल ने स्लिप में जो रूट का कैच छोड़ दिया
  • जो रूट उस समय 103 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे
  • मोहम्मद सिराज की गेंद पर राहुल ने गंवाया मौका
नई दिल्ली. भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शुरुआत की. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुच्छों में विकेट लेकर भारत की वापसी कराई. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसपर जो रूट गच्चा खा गए. गेंद रूट के बल्ले से लगकर दूसरे स्लिप में गई जहां केएल राहुल खड़े थे. लेकिन राहुल के हाथ से गेंद छिटक गई और रूट को जीवनदान मिल गया. राहुल के कैच ड्रॉप करने के बाद सिराज ने भी माथा पकड़ लिया. क्योंकि रूट ने राहुल को कैच नहीं बल्कि लॉलीपॉप दिया था जिसे उन्होंने गंवा दिया. हालांकि मैच के बाद जब राहुल इसका वीडियो देखेंगे तो उन्हें खुद पर शर्म आ जाएगी. गनीमत रही की रूट जीवनदान मिलने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके.

इंग्लैंड की पहली पारी के 87वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बॉलिंग के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद सिराज ने बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी आउट साइड ऑफ स्टम्प फेंकी. क्रीज पर खड़े जो रूट (Joe Root) ने क्रीज से खड़े खड़े शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर दूसरे स्लिप में पहुंच गई. जहां केएल राहुल तैनात थे. राहुल ने अपनी हाइट के मुताबिक गेंद को दायीं ओर पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद उनकी अंगुलियों से लगकर गिर गई. इसके बाद सिराज ने माथा पकड़ लिया.





Source link