लॉर्ड्स. लॉर्ड्स की पिच दो दिन पहले हरी नजर आ रही थी. उसपर काफी ज्यादा खास थी लेकिन अब इस पिच से घास हटा दी गई है. पिच देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां जमकर रन बनने वाले हैं और सिर्फ तेज गेंदबाज नहीं बल्कि स्पिनर्स को भी यहां मदद मिलेगी. वैसे इंग्लैंड ने जिस तरह की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया उसे देखकर तो साफ ही लग रहा था कि पिच सिर्फ तेज गेंदबाजों को मदद नहीं देगी. क्योंकि इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शोएब बशीर भी शामिल हैं. ऐसे में क्रिकेट जानकारों का कहना है कि पिच को देककर ही इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी ली क्योंकि वो यहां चौती पारी नहीं खेलना चाहते.