IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टीम इंडिया के लिए नासूर बने हुए हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 251 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. जो रूट (99 रन) और बेन स्टोक्स (39 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इसी बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जो रूट के जख्मों पर कील ठोकी है.
मोहम्मद सिराज ने जो रूट के जख्मों पर ठोकी कील
लॉर्ड्स के मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को स्लेज किया. लंच ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने जो रूट और ओली पोप पर जबरदस्त दबाव बनाया. लंच ब्रेक के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते थे. जो रूट और ओली पोप रन बनाने के मौके ढूंढ रहे थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
बीच मैदान पर रिकॉर्ड हुई ये बात
28 गेंदों का एक ऐसा दौर भी आया जब इंग्लैंड ने एक भी रन नहीं बनाया. इसी बीच इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने जो रूट पर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया. मोहम्मद सिराज ने जो रूट से बैज़बॉल के अंदाज में बैटिंग करने के लिए कहा, क्योंकि वह इसे देखना चाहते थे. मोहम्मद सिराज ने जो रूट से कहा, ‘बैज़, बैज़, बैज़बॉल. अब बैज़बॉल खेलो. मैं देखना चाहता हूं.’ स्टंप माइक में मोहम्मद सिराज की ये बात रिकॉर्ड हो गई.
(@SkyCricket) July 10, 2025
इंग्लैंड का स्कोर
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. दिन का खेल समाप्त होने के समय जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद थे. लॉर्ड्स पर अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को जो रूट ने बरकरार रखा है. शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रूट ने शुरुआत से ही धैर्य बनाया और शॉट्स के लिए कमजोर गेंदों का चयन किया. रूट दिन की समाप्ति पर 191 गेंद पर नौ चौके की मदद से 99 रन पर नाबाद लौटे हैं. रूट के साथ क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद हैं. रूट और स्टोक्स के बीच 79 रन की साझेदारी हो चुकी है.