आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव ने कहा प्रतिमा लगाने से रोकना घृणित काम है।
ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के विवाद पर आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता दामोदर यादव ने नई मांग की है। शनिवार को ग्वालियर पहुंचे यादव ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा लगाने से रोकना घृणित काम है।
.
उन्होंने कहा कि देश बाबा साहब के संविधान से चलता है। बीएम राव की भूमिका सीमित थी। यादव ने स्पष्ट किया कि हर हाल में बाबा साहब की प्रतिमा लगेगी। अगर कोई बीएम राव की मूर्ति जबरदस्ती लगाना चाहेगा तो वे विरोध के लिए तैयार हैं।
दामोदर यादव ने जातिगत मानसिकता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं यादव जाति से हैं। धर्म और आस्था अपनी जगह है, लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि हर न्यायालय बाबा साहब के संविधान के अनुसार चलता है।
उन्होंने वकीलों पर भी टिप्पणी की। यादव ने कहा कि जो वकील काला कोट पहनकर आजीविका चला रहे हैं और जो जज बनकर बैठे हैं, वे सभी बाबा साहब के संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जातिगत मानसिकता किसी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी।