आज सागर आएंगे PWD मंत्री राकेश सिंह: रेलवे गेट नंबर-28 पर बने ओवरब्रिज का करेंगे लोकार्पण, विभागीय समीक्षा बैठक भी लेंगे – Sagar News

आज सागर आएंगे PWD मंत्री राकेश सिंह:  रेलवे गेट नंबर-28 पर बने ओवरब्रिज का करेंगे लोकार्पण, विभागीय समीक्षा बैठक भी लेंगे – Sagar News



रेलवे गेट नंबर-28 पर ओवरब्रिज बनकर हुआ तैयार।

सागर में मकरोनिया से सदर को जोड़ने वाला रेलवे गेट नंबर-28 पर ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। ब्रिज का लोकार्पण शनिवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह करेंगे। वे सुबह करीब 11 बजे सागर पहुंचेंगे। जहां वे ओवरब्रिज का लोकार्पण और संत रविदास स्मारक पहुंच म

.

कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि रेलवे गेट क्रमांक-28 मकरोनिया से सदर को जोड़ता है। इससे करीब 70 हजार व्यक्ति प्रभावित हो रहे थे और यह ब्रिज लंबे समय से निर्माणाधीन था। जिसकी लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। ब्रिज बनकर तैयार हो गया है।

43.09 करोड़ रुपए से बना है ब्रिज ब्रिज 43.09 करोड़ रुपए (रेलवे भाग सहित) की लागत से बना है। इस ब्रिज की कुल लंबाई 884.78 मीटर है। ब्रिज शुरू होने से 70 हजार से अधिक लोग लाभांवित होंगे और शहर का ट्रैफिक दबाव कम होगा।



Source link